Monday, 20 May 2024

Land Mafia : पत्रकार को भी नहीं बख्शा भू-माफियाओं ने, पैतृक जमीन बेचने की रची साजिश

सार Land Mafia : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी कस्बे में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पत्रकार व…

Land Mafia : पत्रकार को भी नहीं बख्शा भू-माफियाओं ने, पैतृक जमीन बेचने की रची साजिश

सार

Land Mafia : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी कस्बे में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि पत्रकार व उसके परिवार को भी उन्होंने निशाना बना डाला। ग्रेटर नोएडा में लंबे समय से सक्रिय रहे वरिष्ठ पत्रकार तथा ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब के महासचिव कपिल शर्मा के साथ यह हादसा हुआ है। कपिल शर्मा ने इस संबंध में थाना दादरी में एफआईआर दर्ज करवाई है।

विस्तार

Land Mafia : ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में सक्रिय भू-माफिया बड़े पैमाने पर लोगों को ठग रहे हैं। अब भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार तथा ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब के महासचिव कपिल शर्मा की पैतृक जमीन को भी बेचने की साजिश रच डाली है। भू-माफियाओं ने बगैर कपिल शर्मा या उनके परिवार से भूमि खरीदे साजिश कर उसका नक्शा बना लिया और अवैध रूप से भूमि को बेचने की साजिश रच डाली।

क्या है पूरा मामला?

Land Mafia : थाना दादरी में वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि वह मूल रूप से दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर के मूल निवासी हैं। यहां पर उनके परिवार की कृषि भूमि एवं आबादी की भूमि जीटी रोड और ईस्टर्न पेरिफेरल के निकट खसरा संख्या 407 व गांव के अन्य क्षेत्र में कुछ अन्य खसरा के रूप में स्थित है।

कुछ दिनों पूर्व उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि सर्वोत्तम वर्ल्ड ग्रुप बील अकबरपुर गांव में प्लॉटिंग कर रहा है। बिल्डर की तरफ से सेल्स एग्जीक्यूटिव निशा खुराना ने उन्हें इस संबंध में फोन किया और बताया कि मैं सोल सर्च कंपनी से बोल रही हूं और हम बील अकबरपुर गांव में सर्वोत्तम बिल्डर के मालिक की पर्मिशन से तथा अपनी कंपनी के मालिक तरुण अरोड़ा के कहने पर प्लॉट बेच रहे हैं।

परिवार की जमीन उन्हें बेचने की कोशिश

Land Mafia
Land Mafia

Land Mafia : उन्होंने इस संबंध में निशा से मौके पर भूमि का मुआयना करने का आग्रह किया। आज सुबह निशा खुराना अपने साथी राहुल शर्मा के साथ मौके पर आई और उन दोनों ने उन्हें ही अपने परिवार की भूमि को अपनी कंपनी की भूमि बताकर दिखाना शुरू कर दिया। दोनों ने अपने मोबाइल में साजिश करके बनाया गया नक्शा भी उन्हें दिखाया, जिसे देखकर वे हैरान हो गए।

उन्होंने मौके पर ही दोनों को बताया कि यह जमीन उनकी है। इतना कहते ही दोनों उनपर भड़क गए और उन्हें धमकाते हुए कहा कि उनकी कंपनी का मालिक तरुण अरोड़ा और सर्वोत्तम बिल्डर का मालिक काफी पावरफुल हैं और उनकी पहुंच दिल्ली और लखनऊ तक है। उनकी कंपनी के मालिक तरुण ने यह भूमि खरीदकर अपने कब्जे में ले ली है।

बिल्डर के अधिकारियों ने धमकाया

Land Mafia : निशा और राहुल ने इस दौरान अपने फोन से अपनी कंपनी के मालिक तरुण तथा सर्वोत्तम बिल्डर के कुछ अधिकारियों से उनकी बात भी करवाई। साथ ही उन्हें धमकाया कि अपनी जमीन बेचकर निकाल जाओ क्योंकि तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

अपनी ही जमीन को बिकता देख उन्होंने इस मामले में भू-माफियाओं के खिलाफ थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त सभी लोगों व उनके साथ मिलकर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने की साजिश रचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

Bulandshahar News : थम नहीं रहा बुखार और डेंगू का प्रकोप, 24 वर्षीय युवक की मौत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post