Saturday, 27 April 2024

Jewar Crime : चारा मशीन की चपेट में आकर महिला मरी, दुर्घटना में युवक की मौत

Jewar : जेवर । कोतवाली क्षेत्र के गांव में अलग अलग हादसों में एक महिला समेत एक युवक गंभीर रूप…

Jewar Crime : चारा मशीन की चपेट में आकर महिला मरी, दुर्घटना में युवक की मौत

Jewar : जेवर । कोतवाली क्षेत्र के गांव में अलग अलग हादसों में एक महिला समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको गंभीर व बहोशी की अवस्था में जेवर के निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला व युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची जेवर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । गांव किशोरपुर निवासी ब्रजेश पुत्र नवल किशोर (22 वर्ष) टैम्पू में सवार को होकर अपने गांव से जेवर आ रहा था की गांव रामनेर के समीप सामने से आ रहे बेकाबू टै्रक्टर ने टैम्पु में साईड से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ब्रजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामाीण बहोशी की अवस्था में लेकर ब्रजेश को जेवर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीखपुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची जेवी कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोडकर मौके से फरार हो गया।

गांव हिमांयुपुर निवासी कमलेश देवी पत्नी लक्ष्मी शर्मा (50 वर्ष) दोपहर  घर पर रोजाना की तरह परिजनों की मदद से अपने पशुओं के लिये चारा काट रही थी अचानक उनकी साडी इंजन की पटा में आ गयी जिससे वह चारा मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों के काफी मशक्कत करने व चीखपुकार मचाने के बाद भी बडी मशक्कत के बाद कमलेश देवी को इंजन की पटा से निकालकर बहोशी की अवस्था में परिजन महिला को लेकर जेवर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Related Post