Friday, 26 April 2024

BIG NEWS: भूमाफिया होशियार, जमीन कब्जाई तो सीधे जाओगे जेल

BIG NEWS ग्रेटर नोएडा। भूमाफिया सुधर जाओ। अधिसूचित क्षेत्र में क़ब्ज़ाई ज़मीन तो सीधे जाओगे जेल। बख्शा नहीं जाएगा। यह कड़ी…

BIG NEWS: भूमाफिया होशियार, जमीन कब्जाई तो सीधे जाओगे जेल

BIG NEWS ग्रेटर नोएडा। भूमाफिया सुधर जाओ। अधिसूचित क्षेत्र में क़ब्ज़ाई ज़मीन तो सीधे जाओगे जेल। बख्शा नहीं जाएगा। यह कड़ी हिदायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितू माहेश्वरी ने मंगलवार दी। भूमाफियाओं के खिलाफ जनसुनवाई में उन्होंने यह फरमान सुनाया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने और जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने नोएडा की तरह ग्रेटर नोएडा के गांवों में भी दिशा सूचक बोर्ड लगाने को कहा है।

BIG NEWS
रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गांव बिसरख, पतवाड़ी, रोजा जलालपुर, ऐमनाबाद आदि के आसपास बड़े पैमाने पर प्राधिकरण की अधिसूचित, अधिग्रहित व कब्जा प्राप्त जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायत आई। इस पर सीईओ ने पुलिस-प्रशासन की मदद से अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चलाने के निर्देश दिए। सेक्टर दो में आवंटियों के भूखंडों पर कुछ लोगों के कब्जा कर लेने की भी शिकायत आई। सीईओ ने ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पुलिस की मदद से अवैध निर्माण को तत्काल ढहाने के निर्देश दिए। साथ ही आवंटित भूखंडों पर आवंटियों को पजेशन दिलाने को कहा है।
सीईओ ने चेताया है कि अधिसूचित एरिया में किसी को भी अवैध कब्जा करने की इजाजत नहीं है। कोई भी व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई में सीईओ ने परियोजना विभाग को नोएडा की तरह ही ग्रेटर नोएडा के गांवों में भी दिशा सूचक बोर्ड लगाने को कहा है। इसके लिए नोएडा की पॉलिसी का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

BIG NEWS
सीईओ ने नियोजन विभाग, परियोजना व भूलेख विभाग से किसानों के आबादी प्लॉट से जुड़े सभी मसलों को शीघ्र निस्तारित कराने को कहा है। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। इसके अलावा जन सुनवाई के दिन आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सभी अधिकारियों को कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा भी मौजूद रहीं।

Related Post