Tuesday, 15 October 2024

नोएडा के मॉडल बूथों पर वोटरों का फूलों और गुब्बारों से स्वागत, खास इंतजाम

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा क्षेत्र में कल (शुक्रवार 26 अप्रैल) को मतदान के लिए जिलाप्रशासन ने तैयारियां पूरी…

नोएडा के मॉडल बूथों पर वोटरों का फूलों और गुब्बारों से स्वागत, खास इंतजाम

Noida News : नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा क्षेत्र में कल (शुक्रवार 26 अप्रैल) को मतदान के लिए जिलाप्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। नोएडा के फेज-2 स्थित नवीन फूल मंडी से पोलिंग पार्टियां ईवीएम मशीनें लेकर रवाना हो गई है। नोएडा के जिला प्रशासन ने मतदान के लिए खास इंतजाम किए हैं। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में इसके लिए मॉडल बूथ बनाएं गए हैं, जिन्हें फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है। इसके अलावा बूथों पर गर्मी को देखते हुए भी जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।

गौतमबुद्ध लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी है। गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में 1852 बूथ बनाएं गए हैं। इन बूथों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व टीम रखी गई है, 931 बूथों पर वेबकास्टिंग से कंट्रोल किया जाएगा लोकसभा क्षेत्र को 120 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा शुक्रवार की सुबह होने वाली मॉकपोल के लिए भी 20 प्रतिशत ईवीएम मशीनें रिजर्व रखी गई है। मॉकपोल के दौरान कुछ मशीने बदलनी पड़ती है, जिसके लिए यह व्यवस्था की गई है।

कॉटन के कपड़े पहने मतदानकर्मी

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं कि मतदानकर्मी मतदान प्रतिक्रिया के दौरान कॉटन के कपड़े पहने और अपने सर को ढ़क कर रखें। इसके अलावा मतदान कर्मियों को मेडिकल किट भी दी गई है, जिसमें ORS व जरूरी मेडिसन दी गई है। पोलिंग बूथों पर शेड लगाए गए हैं, तथा पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

Noida News

51 मॉडल बूथ बनाए गए हैं

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 08 गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चौड़ा सादतपुर, 01 गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल चौड़ा सादतपुर, 02 समर विलेज स्कूल डी 89ए सेक्टर-22 नोएडा, 07 सिटी पब्लिक स्कूल सेक्टर-51 नोएडा, 05 विश्व भारती पब्लिक स्कूल सेक्टर 28 नोएडा, 06 आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 नोएडा, 03 आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल सदरपुर सेक्टर-45, 01 पाथवे स्कूल सेक्टर-100 नोएडा तथा 02 मॉडल बूथ रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल सरफाबाद में तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र में 03 महागुन माइवुड्स क्लब हाउस, 02 एग्जॉटिका ड्रीम विले क्लब हाउस, 02 चेरी काउंटी क्लब हाउस, 02 पंचशील ग्रीन्सं-1 क्लब हाउस, 02 सुपरटेक इको विलेज-1 क्लब हाउस, 01 ट्राईडेंट एंबेसी क्लबहाउस, 01 पूर्वांचल रॉयल सिटी क्लब हाउस, 01 जेपी अमन किला हाउस सेक्टर-151, 01 मॉडल बूथ एटीएस प्रिस्टीन क्लब हाउस सेक्टर-150 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र में 01 मॉडल बूथ समसारा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पाई-1 ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया हैं।

बुजुर्ग, दिव्यांग, दृष्टिहीन मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से जनपद के सभी मॉडल बूथों को गुब्बारों एवं फूलों से सजाया जाएगा। साथ ही रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा और मतदान का महत्व समझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग, दिव्यांग, दृष्टिहीन मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी तथा अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सहायता हेतु सभी मॉडल बूथों पर हेल्प डेस्क की भी स्थापना की जाएगी।

Noida News

7 बूथों पर तैनात रहेंगी महिलाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा में कुल 07 महिलाओं द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 04, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र के 02 तथा 63 जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है। इसी प्रकार कुल 04 दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 02, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र का 01 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि जनपद में युवाओं द्वारा प्रबंधित कुल 04 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 61-नोएडा विधानसभा क्षेत्र का 01, 62-दादरी विधानसभा क्षेत्र के 02 तथा 63-जेवर विधानसभा क्षेत्र का 01 बूथ सम्मिलित है।

पुलिस कमिश्नर ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को दी चेतावनी, बाधा डालने की

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post