Saturday, 4 May 2024

Noida News : नोएडा में मैक्स एस्टेट्स ने खेली बड़ी पारी, इस कम्पनी को बनाया भागीदार

Noida News : दिग्गज वाणिज्य कंपनी मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा में अपने बहुआयामी प्रोजेक्ट नोएडा कार्यालय परिसर का काम पूरा…

Noida News : नोएडा में मैक्स एस्टेट्स ने खेली बड़ी पारी, इस कम्पनी को बनाया भागीदार

Noida News : दिग्गज वाणिज्य कंपनी मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा में अपने बहुआयामी प्रोजेक्ट नोएडा कार्यालय परिसर का काम पूरा कर लिया है जिसकी लागत तकरीबन 420 करोड़ रुपये है। मैक्स एस्टेट्स ने इस प्रोजेक्ट में न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस को अपना सहभागी बनाया है जिसकी हिस्सेदारी 49 फीसदी है जिसमें उसे लगभग 196 करोड़ रुपए निवेश करने होंगे। मैक्स एस्टेट्स को अभी हाल ही में अपने प्रोजेक्ट के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिला है।

Noida News

कितनी आमदनी की है उम्मीद

मैक्स एस्टेट्स के पास नोएडा सेक्टर 129 नोएडा एक्सप्रेसवे पर 6.7 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पट्टे पर देने योग्य जमीन है जिससे लगभग 60 से 70 करोड़ रुपये की सालाना आमदनी की उम्मीद है। इस बहुआयामी प्रोजेक्ट को पूरा करने में तीन साल का समय लगा है तथा इस परियोजना में फूड कोर्ट, शिक्षा केंद्र तथा 11 हजार वर्ग फुट केन्द्रीय वन प्रांगण के साथ बहुउद्देशीय हाल भी शामिल है। कंपनी ने पहले ही 1 लाख वर्ग फुट का क्षेत्र पट्टे पर दे दिया है तथा इस चालू वित्तीय वर्ष में 25 फीसदी क्षेत्र पट्टे पर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

क्या है खास

अमेरिकी कम्पनी न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस की वाणिज्यिक रूप से भारत में पहला निवेश है जिसे वह एक सुनहरे भविष्य के रूप में देख रही है, वहीं मैक्स एस्टेट्स ने भी भविष्य के निवेश के मद्देनजर एक बड़ी पारी की शुरुआत कर दी है। भारत में निवेश के अनुकूल माहौल को देखते हुए अब कई विदेशी कम्पनिया भारत में निवेश करने को लेकर उत्साहित है।

क्या होगा फायदा

निश्चित रूप से यह प्रोजेक्ट रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा तथा अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा. नोएडा एक्सप्रेस-वे मार्ग पर अब कई रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट मौजूद हैं जिससे लोग अपनी सुविधानुसार घर चुन सकते हैं।

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post