Friday, 3 May 2024

Noida News : हिन्दू युवा ​वाहिनी का महानगर अध्यक्ष निकला बहुत बड़ा सट्टा खाईबाड़

Noida News (चेतना मंच)। आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के एक गिरोह का थाना सेक्टर 24 पुलिस ने…

Noida News : हिन्दू युवा ​वाहिनी का महानगर अध्यक्ष निकला बहुत बड़ा सट्टा खाईबाड़

Noida News (चेतना मंच)। आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के एक गिरोह का थाना सेक्टर 24 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिझोड गांव से 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गए आरोपी आईपीएल के सेमीफाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी पूर्व में हिंदू युवा वाहिनी का महानगर अध्यक्ष रह चुका है।

Noida News

एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 प्रभारी अमित कुमार को सूचना मिली कि गिझोड गांव में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गिझोड गांव में छापा मारकर सट्टा खिलवा रहे सचिन चौहान, आदित्य, नीतीश, अभिनव, पांडया, इंदर कुमार व जयदेव पांडे को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 4 लाख 5 हजार की नकदी, 15 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, सट्टा खिलाने का पूरा सेटअप, 8 रजिस्टर सहित अन्य सामान बरामद किया।

आनलाइन सट्टा कारोबार

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम आईपीएल मैच की शुरुआत से ही कर रहे हैं। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है और यह पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह किन किन लोगों के संपर्क में थे। आरोपी ऑनलाइन सट्टा किन बड़े सटोरियों के संपर्क में रहकर चला रहे थे। इसके अलावा इनके बैंक खातों की भी जांच कराई जा रही है कि उनमें हाल के दिनों में कितने पैसों का ट्रांजैक्शन हुआ है।

दुबई से खुलते थे रेट

वहीं सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी पूर्व में हिंदू युवा वाहिनी का महानगर अध्यक्ष भी रह चुका है। बता दें कि ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार के तार दुबई और कराची से जुड़े हुए बताए जाते हैं। बड़े सटोरिए छोटे बुकी को मैच पर लगने वाले सट्टे का भाव बताते हैं। आईपीएल के मैचों पर दुबई आदि से प्रत्येक बॉल विकेट चौके छक्के का रेट खुलता है। जिसके बाद छोटे बुकी लोगों को सट्टा खिलाते हैं। Noida News

Noida News: ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए ख़ुशख़बरी आसानी से पहुँच जाएँगे गुरुग्राम

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post