Friday, 10 May 2024

नोएडा की बेटी ने कर दिया कमाल, तेलंगाना में जीता स्वर्ण पदक

Noida News : नोएडा में रहने वाली एक छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता…

नोएडा की बेटी ने कर दिया कमाल, तेलंगाना में जीता स्वर्ण पदक

Noida News : नोएडा में रहने वाली एक छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता व संस्थान के साथ ही साथ पूरे नोएडा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नोएडा की इस लाड़ली बेटी का नाम शनाया त्यागी है।

Noida News

टेबिल टेनिस में किया कमाल

आपको बता दें कि इन दिनों तेलंगाना में राष्ट्रीय टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित टीआरएस स्कूल में चल रहे अलाइट टेबल-टेनिस एक्सीलेंस सेंटर की खिलाड़ी शनाया त्यागी ने स्वर्ण पदक जीता है। 4 जून से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में शनाया ने प्रथम स्थान प्राप्त करके देश भर में नम्बर-1 रैकिंग प्राप्त की है।

कोच ने जताई खुशी

शनाया के कोच आदित्य अवस्थी और सृष्टि अवस्थी इस समय तेलंगाना में ही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों से शनाया अलाइट सेंटर में कड़ी मेहनत कर रही हैं। इससे पहले भी हमने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीते हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण जीतना बड़ी उपलब्धि है।

इस अवसर पर टीआरएस स्कूल के चेयर पर्सन ऋषिपाल अवाना ने खिलाड़ी तथा कोच को बधाई दी तथा अधिक से अधिक खिलाड़ी इस तरह परिणाम लाएँ उसके लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

नोएडा वाले अपने बच्चों पर रखें निगाह, रोज गायब हो रहे हैं बच्चे Noida News

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post