Sunday, 28 April 2024

कुछ तो जरूर ‘पक’ रहा है भाजपा में! ऊपर की गुटबाजी नीचे तक आई

नोएडा /जेवर (चेतना मंच)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)अपने आपको ‘पार्टी विद डिफरेंस’ (Party with Difference) बताती है रहती…

कुछ तो जरूर ‘पक’ रहा है भाजपा में! ऊपर की गुटबाजी नीचे तक आई

नोएडा /जेवर (चेतना मंच)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)अपने आपको ‘पार्टी विद डिफरेंस’ (Party with Difference) बताती है रहती है, लेकिन गौतमबुद्घनगर जिले की भाजपा में इन दिनों जो ‘पक’ रहा है उससे तो दूसरे दलों से भी अधिक बड़ी गुटबाजी इसी पार्टी में देखने को मिल रही है।

भाजपा के एक सांसद व एक विधायक के बीच गुटबाजी तो पहले से ही प्रचारित थी किंतु अब यह गुटबाजी नीचे स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई है।

सर्वविदित है कि जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह (Jewar MLA Thakur Dhirendra Singh) कई वर्षों तक कांग्रेस के लोकप्रिय नेता रहे हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी में लाने तथा विधायक का टिकट दिलवाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा को जाता है।
यह दीगर बात है कि विधायक बनने के बाद से ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने डॉ. महेश शर्मा(Dr. Mahesh Sharma)  के नीचे की जमीन की मिट्टी खोदनी शुरू कर दी। धीरेंद्र सिंह के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम डॉ महेश शर्मा के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने की कवायद भी शुरू कर दी। इसी का नतीजा था कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में डॉ. महेश शर्मा धीरेंद्र सिंह के खिलाफ रहे।

तीसरी बार राज्यसभा सदस्य बनने पर जिस तरीके से सुरेद्र नागर का जगह-जगह पर भव्य स्वागत हो रहा है। उसमें एक गुट के लोग ही ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस स्वागत समारोह में डॉ. महेश शर्मा व उनके गुट को हाशिए पर रखा गया है। कल भी डीएनडी से लेकर जेवर तक हुए सुरेन्द्र नागर के स्वागत समारोह में भी यही नजारा देखने को मिला।

ठाकुर धीरेंद्र सिंह के एक कार्यकर्ता सचिन भारद्वाज द्वारा बाकायदा ट्वीट कर कहा गया है कि जेवर से हुआ आगाज गौतमबुधनगर लोकसभा के फतह करने के लिए टीम धीरेंद्र सिंह ने किया राजसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर का भव्य स्वागत व अभिनंदन। इस ट्वीट (Tweat) से स्पष्ट हो गया है कि दो बड़े नेताओं की अदावत का असर निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में भी साफ तौर पर दिख रहा है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में यह प्रचारित किया जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में धीरेन्द्र सिंह की अघोषित तैयारी शुरू हो गयी है। इन घटनाक्रमों से यह स्पष्टï होता जा रहा है कि गौतमबुद्घनगर भाजपा में कुछ न कुछ जरूर ‘पक’ रहा है।

ज़ेवर से हुआ आगाज @DhirendraGBN गौतमबुद्धनगर लोकसभा को फ़तह करने के लिए टीम धीरेंद्र सिंह जी ने किया राज्यसभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर जी(Rajya Sabha MP Shri Surendra Singh Nagar)  का भव्य स्वागत और अभिनंदन समारोह @surendranaagar.

Related Post