Wednesday, 22 May 2024

मरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम ‌

उनके द्वारा स्थापित कंपनी टी-सीरीज तीन हजार करोड रुपए से भी अधिक का कारोबार कर रही है

मरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम ‌

Gulshan Kumar: अक्सर कहा जाता है कि कुछ लोग अमर होते हैं। अमर उन्हें कहा जाता है जो कभी नहीं मरते। कभी नहीं मरने का अर्थ यह होता है कि जिनका शरीर तो समाप्त हो जाता है किंतु उनका नाम हमेशा-हमेशा कायम रहता है ऐसा ही एक नाम है, टी-सीरीज नामक कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार का। Gulshan Kumar को भजन सम्राट, कैसेट किंग, तथा म्यूजिक किंग समेत कई नाम से जाना जाता है। गुलशन कुमार का शरीर तो आज जिंदा नहीं है। किंतु उनके द्वारा स्थापित कंपनी टी-सीरीज तीन हजार करोड रुपए से भी अधिक का कारोबार कर रही है।

जीरो से बन गए हीरो

Gulshan Kumar की कहानी जीरो से हीरो बनने की बेहद प्रेरणादायक कहानी है। गुलशन कुमार की जीवनी को पढ़कर हजारों युवाओं को नई प्रेरणा मिल सकती है। यह बात आसानी से हजम नहीं होती है कि दिल्ली में एक छोटी सी जूस की दुकान चलाने वाले गुलशन कुमार एक दिन सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी के मालिक बन गये। गुलशन कुमार द्वारा स्थापित की गई उनकी कंपनी टी-सीरीज (सुपर कैसेट्स) आज भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है। टी-सीरीज का कारोबार तीन हजार करोड रुपए का कारोबार है। गुलशन कुमार की जीरो से हीरो बनने की यह कहानी बेहद दिलचस्प कहानी है। गुलशन कुमार के पिता का नाम चंद्रभान दुआ था। वे मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे। भारत के बंटवारे के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया था। गुलशन कुमार के पिता चंद्रभान दुआ दिल्ली के दरियागंज में फलों का जूस बेचने की एक छोटी सी गुमटी चलाते थे। परिवार का गुजारा करने के लिए गुलशन कुमार भी पिता के जूस बेचने के काम में मदद करते थे।

 

इसी जूस की दुकान से शुरू हुई थी टी-सीरीज बनाने की सफलता की कहानी

खाली कैसेट का कमाल

यह बात वर्ष 1970 की है उन दिनों भारत सरकार ने टेप रिकॉर्डर को आयात करने पर लगने वाली आयत ड्यूटी (Import Duty )घटा दी थी। इस कारण भारत में टेप रिकॉर्डर आने लगे थे। गुलशन कुमार ने एक के टेप रिकॉर्डर खरीदा एक गानो की कैसेट खरीदी और एक खाली यानी ब्लैक कैसट खरीदी। टेप रिकॉर्डर के जरिए उन्होंने गानों की कैसेट को ब्लैक कैसेट में कॉपी किया। कॉपी करके उस कैसेट को बेच दिया। इस प्रकार म्यूजिक से उनकी पहली कमाई हुई। फिर तो यह सिलसिला चल निकला उन दिनों गुलशन कुमार 7 रुपए में एक कैसेट तैयार करके उसे 25 में बेच देते थे। इस कारोबार से उन्होंने खूब धन कमाया और देखते ही देखते उन्होंने टी-सीरीज कंपनी खड़ी कर दी। वर्ष 1976 में दिल्ली के निकट स्थापित हुए नोएडा शहर में टी-सीरीज सुपर कैसेट्स, कंपनी की 15 फैक्ट्री लगाई। उन दिनों म्यूजिक कंपनी का मतलब ही सुपर कैसेट्स यानी टी-सीरीज हुआ करता था। वर्ष 1994 आते-आते तो गुलशन कुमार पूरे उत्तर भारत में प्रमुख उद्योगपति बन चुके थे। फिर वह मनहूस दिन भी आया जब वर्ष 1997 में कुछ गद्दारों ने संगीत सम्राट गुलशन कुमार की हत्या कर दी थी। इस हत्या से हत्यारे ने Gulshan Kumar का शरीर तो मिटा दिया किंतु उनका नाम तो अमर हो चुका था । जो आज भी अमर है और हमेशा अमर रहेगा।

बेटे ने बढ़ाया आगे

अपने पिता गुलशन कुमार के कारोबार तथा उनकी कंपनी टी-सीरीज को गुलशन कुमार के पुत्र भूषण कुमार पूरी शिद्दत के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। भूषण कुमार ने टी-सीरीज को भारतीय फ़िल्म उद्योग जगत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बना दिया है। एक सर्वे में तो यहां तक दावा किया गया है कि भारतीय फ़िल्म उद्योग के 65 प्रतिशत से भी अधिक हिस्से पर टी-सीरीज का कब्जा है। यह सफलता ऐसे ही नहीं मिली है बल्कि इस सफलता के पीछे पिता गुलशन कुमार की वह सोच है जिसमें कहा गया है कि “मेहनत करने वाला हमेशा इतिहास बनाता है “ वही इतिहास गुलशन कुमार का बेटा भूषण कुमार व उनकी कंपनी टी-सीरीज बना रही है।Gulshan Kumar की सफलता की इस कहानी का सबसे बड़ा सार यह है कि उन्होंने अपने जीवन में बड़ा सपना देखा फिर उस सपने को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और बस आगे -आगे बढ़ते ही चले गए।

सबसे बड़ा चैनल

भारत में यूट्यूब का सबसे बड़ा चैनल टी-सीरीज का है। टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल के 256 मिलियन यानी 25 करोड़ 60 लाख सब्सक्राइबर है। टी-सीरीज यूट्यूब चैनल दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले यूट्यूब चैनलों की गिनती में आता है । इस प्रकार टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार का शरीर तो आज दुनिया में मौजूद नहीं है किंतु गुलशन कुमार का नाम सदा सदा के लिए अमर हो गया है ।

दुबई से लेकर नोएडा तक फैला है महादेव ऐप का गंदा धंधा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

 

Related Post