Tuesday, 7 May 2024

Twin Tower : सीबीआरआई को 2-3 दिनों में स्ट्रक्चरल ऑडिट की रिपोर्ट सौंपेगी डी एंड आर कंसलटेंट

Noida : नोएडा। ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण (demolition of twin towers) के बाद स्ट्रक्चरल ऑडिट में जुटी डी एंड आर…

Twin Tower : सीबीआरआई को 2-3 दिनों में स्ट्रक्चरल ऑडिट की रिपोर्ट सौंपेगी डी एंड आर कंसलटेंट

Noida : नोएडा। ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण (demolition of twin towers) के बाद स्ट्रक्चरल ऑडिट में जुटी डी एंड आर कंसलटेंट (D&R Consultant) कंपनी 2-3 दिनों में अपनी रिपोर्ट सीबीआरआई को सौंपेगी। इसी रिपोर्ट के बाद सीबीआरआई फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी। बाद में बीमा कंपनी को इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके बाद क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत की जाएगी। ध्वस्तीकरण के पूर्व भी यह कंपनी स्ट्रक्चरल ऑडिट कर चुकी है।

ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद सुपरटेक एमराल्ड और एटीएस विलेज का पोस्ट स्ट्रक्चर ऑडिट किया जा रहा है। इसके लिए डीएंडआर कंसलटेंट की स्ट्रक्चरल टीम ने दोनों सोसाइटी का निरीक्षण किया। इसी कंपनी ने डिमोलिशन से पहले भी दोनों टावरों का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया था। कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट रंजन सिंह ने बताया कि एमराल्ड कोर्ट से ज्यादा नुकसान एटीएस विलेज को हुआ है।

कंपनी के डायरेक्टर रेवती रमन सिंह ने बताया कि डिमोलीशन के बाद आज स्ट्रक्चर ऑडिट टीम ने पहला निरीक्षण किया है। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के 10 से 12 पिलर में माइनर ष्टक्र्रष्ट्य मिले है। ये सभी 50 मीटर के अंदर है। कुल 110 कॉलम चेक किए गए। इनमे से कुछ का रिबाउंड हैमर और कोर कटिंग टेस्ट कराया जाएगा। सैंपल लैब में भेजे जाएंगे। एक सप्ताह में रिपोर्ट आएगी। इससे पिलर की मजबूती पता चलेगी। रेवती रमन ने बताया कि ट्विन टावर के नजदीक के एटीएस टावर के फाउंडेशन पिलर में दरार आई है। इनको रिपेयर किया जा सकता है। एटीएस सोसायटी के करीब 1 दर्जन से ज्यादा पिलर्स में दरार आए हैं। टावर नंबर 5,7,20 से भी शिकायत मिली है। इन सभी के सैंपल लिए जाएंगे। इसके अलावा सीबीआरआई भी दोनों ही सोसाइटी का निरीक्षण करेगी।

Related Post