Sunday, 19 May 2024

EDM मॉल के पास आबकारी विभाग के फंदे में फंसे 3 शराब तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर और आबकारी विभाग की संयुक्त कारवाई में कौशांबी EDM माल के पास छापा मारकर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है

EDM मॉल के पास आबकारी विभाग के फंदे में फंसे 3 शराब तस्कर गिरफ्तार

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर और आबकारी विभाग की संयुक्त कारवाई में कौशांबी EDM माल के पास छापा मारकर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तस्करों से 7 लाख रुपए की देसी विदेशी शराब भी बरामद की गई है। यह तस्कर रात को देसी विदेशी शराब की मांग पर शराबी सप्लाइ किया करते थे। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया और छापा मार कार्रवाई करके तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया।

Ghaziabad News In Hindi 

 7 लाख की शराब बरामद 

नोएडा में स्पीकर बनाने वाली कंपनी पर इनकम टैक्स का छापा

पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की पहचान सौरभ डीडीए निवासी गाज़ीपुर, अमित प्रताप सिंह निवासी खेड़ा देवत मंदिर भोपुरा और सुमित निवासी सेक्टर 3 वैशाली के रूप में की है।

उनके कब्जे से राॅयल ग्रीन व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 90 पौव्वे, व्हाइट एंड ब्लू व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 64 पौव्वे, किंग्स गोल्ड विहस्की की 180 एम.एल. धारिता के 64 पौव्वे, राॅकफोर्ड क्लासिक व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 37 पौव्वे, हन्ड्रेड पाइपर स्काच व्हिस्की की 180 एम.एल. धारिता के 47 पौव्वे, मेडुसा प्रीमियम स्ट्रांग बीयर की 500 एम.एल. धारिता के 120 कैन, जिन्सबर्ग क्लैसिक स्ट्रांग बीयर की 500 एम.एल. धारिता के 19 कैन एंव मिस इन्डिया ब्रांड की देशी शराब की 200 एम.एल. धारिता के 216 पौव्वे (विदेशी मदिरा के कुल 302 पौव्वे, बीयर के 139 कैन एवं देशी शराब के 216 पौव्वे कुल 167.06 ब.ली.) बरामद की।
इसके अलावा एक टी.वी.एस. ज्यूपिटर स्कूटी वाहन संख्या यू.पी.14 एफ.एन. 8517 बरामद हुई है।

मीना कौशिक

बाबा रामदेव को सुप्रीम चेतावनी, बन्द करो फर्जी प्रचार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post