Saturday, 4 May 2024

बड़ी खबर: गाजियाबाद के डासना में सौंदर्यीकरण के लिए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

गाजियाबाद क्षेत्र से बड़ी खबर है कि गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में तालाब सौंदर्यीकरण के लिए शनिवार को अवैध निर्माण करके बनाए गए 20 घरों पर यूपी सरकार का बुलडोजर चला

बड़ी खबर: गाजियाबाद के डासना में सौंदर्यीकरण के लिए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद क्षेत्र से बड़ी खबर है कि गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में तालाब सौंदर्यीकरण के लिए शनिवार को अवैध निर्माण करके बनाए गए 20 घरों पर यूपी सरकार का बुलडोजर चला। यूपी प्रशासन ने दावा किया है कि 20 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है और अब यहां तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में 20 घरों के टूटने से चारों तरफ कोहराम मच गया। प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ 20 घरों के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

प्राधिकरण के आदेश पर चला 20 अवैध निर्माण वाले घरों पर बुलडोजर

आपको बता दें कि लंबे अरसे से अवैध निर्माण को हटाने की मांग चल रही थी लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे अभी तक यह अवैध निर्माण बने हुए थे। लेकिन शिकायतकर्ता ने एनजीटी में तालाब क्षेत्र से अवैध निर्माण हटाने के लिए याचिका डाल दी थी और जिसका असर यह हुआ कि एनजीटी ने अपना निर्णय देते हुए एनजीटी द्वारा शिकायतकर्ता की याचिका पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया। जिसके तहत शनिवार को डासना क्षेत्र में तालाब पर बड़ी कार्रवाई की गई और बीस अवैध निर्माण को गिराने का कार्य किया गया।

Ghaziabad News in hindi 

अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण किया गया

नगर पंचायत डासना द्वारा लगातार 2006 से इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस दिए जा रहे थे। बावजूद वहां पर इन घरों पर कब्जे बरकरार थे। जानकारी के मुताबिक डासना में नगर पंचायत स्थित खसरा नंबर 2076, 2077, 2078 तालाब की भूमि निश्चित है, यह भूमि 6.7530 हेक्टेयर में बताई गई है। नगर पंचायत तालाब के पास अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया। प्रशासन द्वारा उक्त स्थल पर तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा और यह जमीन तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए ही उल्लेखित थी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर कर दी उसके पिता की हत्या

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post