Saturday, 18 May 2024

Dilip Kumar Death Anniversary: वो न आएंगे पलट कर… प्रेम की पीड़ा के नायक “दिलीप कुमार”

  Dilip Kumar Death Anniversary: दो साल पहले आज ही के दिन दिलीप कुमार के जाने के साथ हिंदी सिनेमा…

Dilip Kumar Death Anniversary: वो न आएंगे पलट कर… प्रेम की पीड़ा के नायक “दिलीप कुमार”

 

Dilip Kumar Death Anniversary: दो साल पहले आज ही के दिन दिलीप कुमार के जाने के साथ हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की आखिरी कड़ी भी टूट गई थी। उनके जाने से साथ उनके अभिनय के कई-कई आयाम देख चुके कई-कई पीढ़ियों के लोग भावनात्मक तौर पर दरिद्र हुए। पिछली सदी के चौथे दशक में उनका उदय भारतीय सिनेमा की ऐसी घटना थी जिसने सिनेमा की दिशा ही बदल दी थी। अति नाटकीयता के उस दौर में वे पहले अभिनेता थे जिन्होंने साबित किया कि बगैर शारीरिक हावभाव और संवादों के सिर्फ चेहरे की भंगिमाओं, आंखों और यहां तक कि ख़ामोशी से भी अभिनय किया जा सकता है।

भारतीय सिनेमा के पहले “देवदास”

Dilip Kumar Death Anniversary अभिनय का वह अंदाज़ शोर में आहिस्ता,-आहिस्ता उठता एक मर्मभेदी मौन जैसा था जो पूरे भारतीय उपमहाद्वीप को अपने साथ बहा ले गया। अपनी छह दशक लंबी अभिनय-यात्रा में उन्होंने अभिनय की जिन ऊंचाईयों और गहराईयों को छुआ वह समूचे भारतीय सिनेमा के लिए असाधारण बात थी। हिंदी सिनेमा के शुरुआती तीन महानायकों में जहां राज कपूर को प्रेम के भोलेपन के लिए और देव आनंद को प्रेम की शरारतों के लिए जाना जाता है, दिलीप कुमार के हिस्से में प्रेम की व्यथा आई थी।

अमिताभ से लेकर शाहरुख तक रहे उनकी एक्टिंग के कायल 

Dilip Kumar Death Anniversary इस व्यथा की अभिव्यक्ति का उनका तरीका कुछ ऐसा था कि दर्शकों को उस व्यथा में भी एक ग्लैमर नज़र आने लगा था। इस अर्थ में दिलीप कुमार पहले अभिनेता थे जिन्होंने प्रेम की असफलता की पीड़ा को स्वीकार्यता दिलाई। ‘देवदास’ उस पीड़ा का शिखर था।

आज भी उदासी जैसे मर्ज़ की थेरेपी लेनी हो तो दिलीप साहब की फिल्मों से बेहतर कोई और नर्सिंग होम नहीं। खिराज़-ए-अक़ीदत।

{ध्रुव गुप्त की फ़ेसबुक वाल से साभार}

Top 10 Richest Actors 2023 : कौन हैं बॉलीवुड के दस सबसे अमीर एक्टर्स?

Related Post