Govinda And Karishma Viral Dance : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) और अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी 90 के दशक की पसंदीदा जोड़ी में से एक थी। दर्शक अपना सुध-बुध खोकर बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी बड़े शौक से देखते थे। लम्बे समय से भले ही दोनों फिल्मों में साथ नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन आज भी दोनों का कोई जवाब नहीं। बॉलीवुड को दर्जनोंं फिल्म देने वाले गोविंदा और करिश्मा (Govinda And Karishma) ने बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरत जोड़ी से खूब धमाल मचाया था। ऐसे में इन दिनों बॉलीवुड की नम्बर जोड़ी (Bollywood No.1 Couple) एक बार फिर साथ नजर आए और मंच पर अपने जबरदस्त डांस से गर्दा उड़ाते दिखें।
Govinda And Karishma Viral Dance
बॉलीवुड को कुली नम्बर-1 , होरी नम्बर-1, खुद्दार, साजन चले ससुराल, हसीना मान जाएगी जैसी तमाम फिल्में देने वाले अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने जोड़ी से दर्शकों के दिल में एक अलग ही छाप छोड़ी है। बॉलीवुड की फेमस जोड़ी ने कई ब्लॉकब्सटर फिल्में साथ में की है। जिनमें से एक हीरो नम्बर-1 भी है। हीरो नम्बर-1 में गोविंदा और करिश्मा ने अपने दमदार किरदार से 90 के दशक से अपने नाम का डंका बजा रखा था। हाल ही में गोविंदा और करिश्मा को लम्बे समय बाद डांस शो में एक साथ देखा गया, जहां दोनों ने होरी नम्बर-1 फिल्म के 25 साल पूरे होने की खुशी में ‘यूपी वाला ठुमका में’ जमकर ठुमके लगाते दिखे। उम्र के पड़ाव में आकर भी दोनों स्टेज पर गर्दा उड़ाते दिखे। सोशल मीडिया (Social Media) पर करिश्मा और गोविंदा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आप भी देखें वीडियो…
View this post on Instagram
गोविंदा-करिश्मा ने मचाया धमाल
लम्बे समय बाद गोविंदा और करिश्मा (Govinda And Karishma) को एक साथ ठुमके लगाते हुए देखकर दर्शक बेहद खुश हो गए हैं और जोड़ी का डांस वीडियो जमकर वायरल कर रहे हैं। दोनों का डांस इतना दमदार है कि लोग भी थिरकने पर मजबूर हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोविंदा और करिश्मा की हीरो नंबर-1 फिल्म 21 फरवरी 1997 को रिलीज हुई थी, जिसे डायरेक्टर डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट किया गया था। फिल्म में गोविंदा-करिश्मा के अलावा परेश रावल, कादर खान, टीकू तलसानिया, सतीश शाह जैसे कॉमेडी एक्टर्स ने भी अपने जबरदस्त किरदार से खूब धमाल मचाया था।
जैकलीन फर्नांडिस ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, ‘यिम्मी यिम्मी’ रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।