Saturday, 4 May 2024

Shahrukh Khaan: ‘पठान’ की सफलता का आनंद ले रहा हूं .

Shahrukh Khaan का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ को मिल रही जबरदस्त सफलता का दौर अभी जारी है…

Shahrukh Khaan: ‘पठान’ की सफलता का आनंद ले रहा हूं .

Shahrukh Khaan का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ को मिल रही जबरदस्त सफलता का दौर अभी जारी है और वह इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं।

शानदार एक्शन वाली फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख (Shahrukh Khaan) ने एक जासूस की भूमिका निभाई है जिसका कोडनेम पठान है। वहीं दीपिका पादुकोण भी किंग खान की ही तरह जासूस बनी हैं। उधर जॉन अब्राहम एक खतरनाक आतंकवादी के रोल में हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट पर कुछ भी करने को तैयार रहता है। फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक आतंकवादी जॉन भारत पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने वाला है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसकी खबर लगती है, तो वे उससे निपटने के लिए अपने सबसे काबिल एजेंट पठान को एक्टिव करते हैं। जॉन के खिलाफ मिशन में पठान को दीपिका का भी साथ मिलता है।

अभिनेता ने कहा कि फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार से पूरी टीम बेहद उत्साहित है और सभी इसका आनंद ले रहे हैं।

Shahrukh Khaan

‘पठान’ की सफलता को लेकर एक प्रशंसक की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा, ‘‘फिल्म की कामयाबी और उसे मिल रहे प्यार को अभी भी महसूस कर रहा हूं भाई। #पठान।’’

‘पठान’ के जरिये शाहरुख ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इसमें शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई है।

‘पठान’ के लिए दर्शकों का क्रेज क्यों है इतना खास?

पठान के लिए दर्शकों का क्रेज इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि बाहुबली 2 और केजीएफ 2 दोनों ही सीक्वल फिल्में थीं और केजीएफ 2 तो अंबेडकर जयंती की छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई थी। वहीं पठान ना तो कोई सीक्वल फिल्म है और ना ही किसी हॉलिडे पर रिलीज हो रही है। इस तरह पठान ने पहले दिन सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली हिंदी फिल्म का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के नाम था जिसकी पहले दिन के लिए 4 लाख 10 हजार एडवांस टिकट बिके थे।

Bigg Boss 16 Exclusive – फिनाले से 1 हफ्ते पहले ही घर से बेघर हुई सुम्बुल तौकीर खान

 

Related Post