Friday, 3 May 2024

Uttar Pradesh : बंद हुआ उत्तर प्रदेश की खबरों का लोकप्रिय क्षेत्रीय चैनल “एबीपी गंगा”

Uttar Pradesh :  विज्ञापन बाजार में आई 40% गिरावट के चलते abp ग्रुप ने abp गंगा और एबीपी साँझा चैनल…

Uttar Pradesh : बंद हुआ उत्तर प्रदेश की खबरों का लोकप्रिय क्षेत्रीय चैनल “एबीपी गंगा”

Uttar Pradesh :  विज्ञापन बाजार में आई 40% गिरावट के चलते abp ग्रुप ने abp गंगा और एबीपी साँझा चैनल को बंद करने की औपचारिक घोषणा कर दी है । अब ये चैनल केवल डिजिटल नेटवर्क पर दिखाई देंगे ।चैनल बंद कर देने के निर्णय से नोएडा स्थित abp कार्यालय में निराशा का माहौल छा गया ।

पत्रकारों के सामने बेरोजगारी का संकट

सूत्रों के अनुसार abp गंगा और एबीपी साँझा के स्टाफ को अब abp न्यूज़ हिन्दी चैनल में शामिल किया जाएगा।  दरअसल न्यूज़ चैनल्स  में टीआरपी प्रतियोगिता के कारण कई न्यूज़ चैनल्स को असमय ही बंदी की मार झेलनी पड़ती है । जिससे पत्रकारो के सामने बेरोजगारी का संकट पैदा हो जाता है ।

उत्तर प्रदेश की खबरों का लोकप्रिय क्षेत्रीय चैनल था “एबीपी गंगा”

बताया जा रहा है कि abp गंगा के मैनिजिंग एडिटर रोहित साँवल को abp न्यूज चैनल में output हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस प्रकार अब abp न्यूज चैनल में managing editor स्तर पर दो अधिकारी हो जाएंगे अर्थात संत कुमार और रोहित साँवल । अब दोनों TRP में abp के गिरते ग्राफ को संभालेंगे ।

zee हिंदुस्तान में भी लगा था ताला 

कुछ महीने पहले ही ऐसे ही कुछ कारणो की वजह से zee हिंदुस्तान चैनल को भी बंद कर दिया गया था जिससे कई पत्रकारों पर नौकरी का संकट खड़ा हो गया था । abp दफ्तर में यह आम चर्चा थी कि गिरती टीआरपी की मार चैनल पर पद सकती है । ऐसे में यदि अगले कुछ दिनों में कुछ और बड़े चेहरे भी  abp न्यूज चैनल को “bye -bye “ कह दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा । गौरतलब है कि चैनल की स्टार anchor रुबिका लियाकत पिछले सप्ताह ही चैनल से त्यागपत्र दे कर ने उभरते हुए चैनल “भारत -24” का दामन थाम चुकी हैं।

Submarine Missing: मलबा देखने का शौक ले डूबा पाकिस्तानी अरबपति, को समुंदर के नीचे हुई मौत

Related Post