Sunday, 19 May 2024

Submarine Missing: मलबा देखने का शौक ले डूबा पाकिस्तानी अरबपति, को समुंदर के नीचे हुई मौत

  Submarine Missing:  टाइटेनिक का मलबा दिखाने वाली कंपनी ओशन  गेट ने कहा है कि समुद्र के नीचे टाइटेनिक का…

Submarine Missing: मलबा देखने का शौक ले डूबा पाकिस्तानी अरबपति, को समुंदर के नीचे हुई मौत

 

Submarine Missing:  टाइटेनिक का मलबा दिखाने वाली कंपनी ओशन  गेट ने कहा है कि समुद्र के नीचे टाइटेनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी का मलबा बरामद हुआ है सभी यात्रियों की मौत हो गई है । इस हादसे में कंपनी के संस्थापक और सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद,की भी मौत हो गई है।  इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद अपने बेटे सुलेमान दाऊद के साथ सवार था।

हादसे में कंपनी के संस्थापक और सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, की मौत

पनडुब्बी में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि अभी तक किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है।  टाइटन पनडुब्बी का मलबा कनाडा में बरामद कर लिया गया है। पनडुब्बी कंपनी ओशन गेट ने  आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि “चालक दल समेत पांच  सदस्यों को हमने दुखद रूप से खो दिया है” जिसमें कंपनी के संस्थापक और सीईओ की शामिल है।

रविवार को लापता हुई थी पनडुब्बी 

टाइटन पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति 48 वर्षीय शहजादा दाऊद और  उसका बेटा सुलेमान दाऊद (14 वर्ष ) सवार था।  यह लोग समुद्र तल के नीचे टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गए थे।  रविवार शाम 7:00 बजे से ही यह पनडुब्बी समुद्र में लापता हो गई थी और इन्हें खोजने का अभियान चलाया जा रहा था।

शहजादा  पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार

Submarine Missing
Submarine Missing

अभियान में अमेरिकी और कनाडा की नौसेना के अलावा कई प्राइवेट एजेंसियां शामिल थी।  पनडुब्बी में 96 घंटे का ऑक्सीजन होने का दावा किया जा रहा था।  मलबे के  शुरुआती विश्लेषण से पता चला है कि पनडुब्बी में विस्फोट की  आशंका जताई जा रही है ।पनडुब्बी के उपकरणों या ऑक्सीजन टैंक में हो सकता है । कंपनी ने कहा है दुर्घटना के असली कारणों का पता जांच के बाद ही सामने आएगा। आपको बता दें कि शहजादा दाऊद कराची मुख्यालय समूह एंग्रो के उपाध्यक्ष हैं। शहजादा के पिता पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार रहे हैं .। एंग्रो कंपनी ऊर्जा कृषि पेट्रोकेमिकल्स और दूरसंचार में निवेश करती है।  साल 2022 के अंत तक इस फॉर्म में 350 बिलियन रुपए का रेवेन्यू था।  शहजादा के पिता हुसैन दाउद को पाकिस्तान के  सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है।

International Olympic Day: नई थीम और नए उद्देश्य के साथ इस वर्ष मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

Related Post