Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यहां प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने का विशेष समय है. वो है अक्टूबर व नवंबर का महीना. इस समय यहां गलेशियर, पर्वत, झील, नदियां, बुग्याल का दीदार करने का अपना ही आनंद है.
क्यों विशेष है यह समय : अक्टूबर व नवम्बर में सर्दी चरम पर नहीं होती. न ही गर्मी का मौसम होता है. गलेशियर, पर्वत, देवदार के जंगल, झीलें, बुग्याल के सौंदर्य को देखा जा सकता है. इस समय पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी भी होती है, यह भी बर्फबारी देखने के शौकीन लोगों के लिए खास होता है. दिसंबर में बर्फबारी से पहाड़ी इलाके पैक होते हैं, जिससे नैसर्गिक सौंदर्य के दर्शन नहीं हो पाते.
वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
उत्तराखंड पुलिस भी पर्यटकों को अक्टूबर में यात्रा करने की सलाह देती है. ताकि पर्यटक मौसम का लुत्फ़ उठा सकें, साथ ही गर्मी के मौसम में चारधाम रूट पर लगने वाले ट्रैफिक को कम किया जा सके.
अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड : मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह नें बताया कि उत्तराखंड समेत उत्तरी भारत के इलाके में 8 से 10 दिन तक बारिश होने के आसार नहीं हैं. इससे मैदानी इलाकों में सूखी ठंड बढ़ेगी. सुबह और शाम के तापमान में भी अंतर बढ़ेगा. पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चलेंगी.
नोएडा का एक ऐसा पार्क जहां नक्षत्र, राशि व ग्रहों के आधार पर लगेंगे पेड़
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।