Wednesday, 8 May 2024

Noida News : नवरत्न फाउंडेशन्स ने दिवंगत विभूतियों को दी श्रद्घांजलि

Noida : नोएड़ा ।  नवरत्न फाउंडेशन्स एवं श्री कृष्ण मोहन के सयुंक्त आयोजन में एन.ई.ए. के सभागार में ‘रुक जाना…

Noida News : नवरत्न फाउंडेशन्स ने दिवंगत विभूतियों को दी श्रद्घांजलि

Noida : नोएड़ा ।  नवरत्न फाउंडेशन्स एवं श्री कृष्ण मोहन के सयुंक्त आयोजन में एन.ई.ए. के सभागार में ‘रुक जाना नहींÓ संगीत श्रंखला के 20वें संस्करण में गत वर्ष कोरोना के कारण दिवगंत हुई संगीत क्षेत्र की अनेक विभूतियों को नोएडा एवं दिल्ली के प्रसिद्ध गायकों के द्वारा संगीतमयी भाव भीनी श्रधान्जली अर्पित की गयी। इस अवसर पर सुश्री संचिता घोष के गीतों की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

कार्य्रकम का विधिवत प्रारम्भ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में सलाहकार एवं प्रसिद्ध वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी के  दीप प्रज्व्ल्लन से हुआ। नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने मंच संचालन की जिम्मेदारी बाखूबी निभाते हुए एक एक करके सभी उपस्थित गायकों को उनकी प्रभावी प्रस्तुतियों के आमंत्रित किया गया।

संचिता घोष के फिल्म इम्तिहान के गीत रुक जाना नहीं कहीं तू हार के  से प्रारंभ हुए कार्य्रकम के अंत में सभी गायकों द्वारा चलते चलते मेरे गीत याद रखना गीत के समापन पर हर कोई अपने मुकेश जैन एवं अन्य  दिवंगत साथियों को याद करके भाव विहल हो गया।
भारत रत्न एवं भारत कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर को यारा सिली सिली, गुजरा हुआ ज़माना आता नहीं दोबारा, जाने क्यूँ लोग मोहब्बत किया करते हैं इत्यादि प्रसिद्ध अमर गीतों से श्रद्घांजली अर्पित की गयी। इस विशेष कार्यक्रम में सुश्री निकी अनेजा, दिव्या, क्षमा राजपूत, जगपाल, सुशांत घई, रविन्द्र शर्मा की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।

Related Post