Friday, 3 May 2024

हनुमान जन्मोत्सव पर ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखे रूट प्‍लान

Ghaziabad Traffic Advisory : देशभर में 21 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान देश के कई…

हनुमान जन्मोत्सव पर ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले देखे रूट प्‍लान

Ghaziabad Traffic Advisory : देशभर में 21 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान देश के कई राज्यों में शोभायात्राएं भी निकाली जाएगी। इसी कड़ी में हनुमान जन्मोतसव के दौरान निकले वाली शोभायात्रा के लिए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोनी इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है। जिसमें 21 अप्रैल सुबह 9 बजे से लेकर शोभायात्रा की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जारी ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान में शोभायात्रा उत्तर प्रदेश के लोनी 2 नंबर से होकर तिराहे और फिर ट्रॉनिका सिटी तक जाएगी।

फोर्स को भी होगी तैनात

इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था पर इसका असर न पड़े इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान ज्यादा फोर्स को भी तैनात किया जाएगा। साथ ही इस दौरान गाजियाबाद के लोनी में 12 से 2 बजे के बीच अभी तक दी जा रही छूट पर रोक लगा दी जाएगी।

गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

  • दिल्ली गोलचक्कर से लोनी और बॉर्डर की किसी प्रकार के वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा। सभी वाहन तुलसी निकेतन, भोपुरा तिराहे से होकर निकलेंगे।
  • टीला मोड़ से लोनी की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। इस दौरान वाहन बंथला चिरौड़ी के रास्ते से जाएंग।
  • खजूरी चौक से पुश्ता चौकी तिराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को गढी कटैय्या से इलायचीपुर मंडोला होकर जाएंगे।
  • बागपत की तरफ से आने वाले वाहन लोनी तिराहे की तरफ न जाकर नौरसपुर गांव तिराहा मंडोला से सिग्नेचर सिटी सोनिया विहार होकर दिल्ली जाएंगे।
  • बागपत से गाजियाबाद आने वाले वाहन भी लोनी तिराहे के स्थान से चिरौड़ी बंथला से होकर निकलेंगे।

Ghaziabad Traffic Advisory

यूपी बोर्ड बनाएगा नया रिकॉर्ड, आज जारी होगा रिजल्ट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post