Sunday, 16 June 2024

फिर नोएडा की सड़कों पर दिखा बलेनो का कहर, एक की मौत

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से सड़क हादसे के मामले बढ़ते ही…

फिर नोएडा की सड़कों पर दिखा बलेनो का कहर, एक की मौत

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पिछले कई दिनों से सड़क हादसे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसपर रोक लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में बाइक सवार व्यक्ति को बलेनो कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

उपचार के दौरान हुई मौत

नोएडा में हुई इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा थाना बादलपुर पुलिस ने बताया कि बीती रात को श्रीमती निशा निवासी जनपद अलीगढ़ ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति राहुल कुमार अपनी फैक्ट्री से काम करके बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी दादरी बाईपास के पुल के पास एक अज्ञात बलेनो कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News

नोएडा सेक्टर-51 के पार्क में सांप निकलने से मचा हडक़ंप

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post