Wednesday, 1 May 2024

Corona Update: WHO के मुताबिक, भारत में कोरोना से हुई 47 लाख लोगों की मौतें

Corona Update: हाल ही में भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकडे जारी किए। हालांकि…

Corona Update: WHO के मुताबिक, भारत में कोरोना से हुई 47 लाख लोगों की मौतें

Corona Update: हाल ही में भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकडे जारी किए। हालांकि World Health Organization (WHO) कुछ और ही कह रहा है। WHO ने कोविड-19 से मरने वालों का जो आंकडे जारी किए है उसमें और स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों में जमीन-आसमान इतना फर्क है।

WHO का कहना है कि 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2021 के बीच 47 लाख लोगों की मौत हो गई। World Health Organization का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया भर में 1.5 करोड़ से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है और इसमें भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया की मौतों का एक तिहाई (1/3) है।

>> यह जरूर पढ़े:- गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मिली हरी झंडी, 2025 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

WHO का कहना है कि दुनिया भर में होने वाली मौतों की सही गिनती नहीं की गई है। भारत में जो गिनती की गई है उससे लगभग 10 गुना ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बताते चलें कि WHO ने यह आकलन जिस मेथड से दिया है उसे एक्सेस डेथ कहा जाता है। इस मेथड में महामारी से जूझने वाले क्षेत्र की मृत्यु दर के आधार पर आकलन किया जाता है कि कितने लोगों की मौत हुई होगी।

WHO के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि यह आंकड़ा न केवल कोरोना महामारी के प्रभाव के बारे में बताता है बल्कि देशों को इससे सीख लेनी चाहिए कि वे अपने स्वास्थ्य तंत्र (Health System) को बेहतर करें। संकट के समय में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं ही मानवता की रक्षा कर सकती हैं। (Corona Update)

जिस अवधि में WHO ने 47 लाख मौतों का आकलन किया है उसमें सरकारी आंकड़े (government statistics) केवल 5.2 लाख मौत का दावा करते हैं। WHO के आंकड़े दिखाते हैं कि अगस्त 2020 तक जबकि सख्त लॉकडाउन लगा था, मौतें कम हो रही थीं। इस दौरान 62 हजार लोगों की मौत हुई। (Corona Update)

>> यह जरूर पढ़े:- गोंडा में 4 युवकों ने किशोरी को ऑटो से घसीटा, मारपीट की, दुष्कर्म करते हुए विडिओ बनाया

Related Post