Wednesday, 1 May 2024

Imran Khan on India: फिर इमरान ख़ान ने बांधे भारत की तारीफ़ों के पुल

Imran Khan on India: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत की तारीफ…

Imran Khan on India: फिर इमरान ख़ान ने बांधे भारत की तारीफ़ों के पुल

Imran Khan on India: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है.

इमरान (Imran Khan on India)ने अपने मुल्‍क में व्‍याप्‍त गंभीर आर्थिक संकट के लिए मौजूदा हुकूमत को दोषी ठहराया और कहा कि वह इस बात से परेशान हैं कि उनका देश रियायती दर पर रूसी कच्चा तेल नहीं खरीद सका. इस्लामाबाद से इमरान खान ने एक वीडियो संदेश में कहा, “हम भारत की तरह सस्ता रूसी कच्चा तेल प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि दुर्भाग्य से मेरी सरकार अविश्वास प्रस्ताव लाकर गिरा दी गई.

Imran Khan on India

बता दें कि इमरान खान ने पिछले साल फरवरी में मास्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. उस वक्‍त रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हुई थी, इमरान के उन्‍हीं दिनों रूस चले जाने पर पश्चिमी देशों की मीडिया ने पाकिस्‍तान को निशाने पर ले लिया था. ग्‍लोबल एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इमरान यदि उस वक्‍त रूस न जाते तो उनके लिए अच्‍छा होता, क्‍योंकि उनके इस दौरे से अमेरिका नाराज हो गया था, बाद में पाक पर दवाब इतना बढ़ा कि खुद पाकिस्‍तानी सेना के चीफ इमरान के खिलाफ हो गए. इमरान को सत्‍ता से बेदखल कर दिया गया, प्रधानमंत्री की कुर्सी छिनने के बाद इमरान ने उसके लिए पाकिस्‍तानी सेना के चीफ बाजवा को दोषी ठहराया, और कहा कि मेरे साथ जो हुआ, उसमें बाजवा की साजिश थी.

उन्होंने रूस से सस्ता तेल खरीदने के पीएम Narendra Modi के फैसले की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भारत ने अमेरिकी दबाव का सामना किया और अपने लोगों की सुविधा के लिए रूस से सस्ता तेल खरीदा. हमारी सरकार भी ऐसी स्वतंत्र विदेश नीति के जरिए तेल हासिल करने की कोशिश कर रही थी.

Related Post