Friday, 26 April 2024

PAK-INDIA BORDER: नापाक साजिश: सुरक्षाबल ने बार्डर पर पकड़ा हथियारों से भरा बैग, पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद

PAK-INDIA BORDER पंजाब। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को उजागर करते हुए फिरोजपुर सीमा से एक बैग बरामद…

PAK-INDIA BORDER: नापाक साजिश: सुरक्षाबल ने बार्डर पर पकड़ा हथियारों से भरा बैग, पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद

PAK-INDIA BORDER पंजाब। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को उजागर करते हुए फिरोजपुर सीमा से एक बैग बरामद किया है। बैग में पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद की।
अमृतसर पुलिस उक्त हथियार अपने संग ले गई है। बता दें, इससे पूर्व भी फिरोजपुर से पाकिस्तान से आई एके-47, पिस्टल व कारतूस पकड़े जा चुके हैं। सर्दी शुरू होते ही धुंध पड़ना शुरू हो चुकी है। धुंध की आड़ में सरहद पर तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई है।

पंजाब में पाकिस्तान की साजिश को लगातार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान नाकाम कर रहे हैं। अब पंजाब के फिरोजपुर में अमृतसर पुलिस और बीएसएफ ने दोना तेलुमल चौकी के नजदीक अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद की है। ये सारी सामग्री एक बैग में थी। इसे पाकिस्तानी तस्करों ने छिपाकर रखी थी। गत सोमवार को एसटीएफ ने अमृतसर से आठ पिस्तौल, 14 मैगजीन और 63 कारतूस के साथ एक तस्कर को दबोचा था। उसी की निशानदेही पर फिरोजपुर से हथियारों की ये खेप बरामद की गई है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक अमृतसर पुलिस ने हथियारों व हेरोइन संग तस्कर परमजीत को दबोचा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हथियारों से भरा बैग बीएसएफ की दोना तेलुमल चौकी के नजदीक सीमा पर लगे बाड़ के गेट नंबर 195 के पास छिपाकर रखा है। मंगलवार को पुलिस ने बीएसएफ बटालियन-136 के साथ मिलकर बाड़ पार खेत से हथियारों से भरा बैग बरामद किया है।

Related Post