Thursday, 27 June 2024

Sidhu Moose wala पाक में हो रहे उप-चुनाव में सिद्धू मूसेवाला के फोटो का हो रहा जमकर प्रयोग

Sidhu Moose wala खबर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से है, जहां पर भारत के दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला के फोटो…

Sidhu Moose wala  पाक में हो रहे उप-चुनाव में सिद्धू मूसेवाला के फोटो का हो रहा जमकर प्रयोग

Sidhu Moose wala खबर, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से है, जहां पर भारत के दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला के फोटो को चुनावी पोस्टर में जमकर प्रयोग किया जा रहा है। पाकिस्तान में उप चुनाव हो रहे हैं और यहां पर पाकिस्तानी नेता इमरान खान की पार्टी प्रत्याशी द्वारा सिद्धू मुसेवाला के नाम और फोटो का जमकर प्रयोग कर रहे हैं।

Sidhu Moose wala in Pakistan

आपको बता दें कि भारत के मशहूर पंजाबी गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का देहांत हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। सिद्धू मूसेवाला के फैंस इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। वहीं पुलिस उनके हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। सिद्धू मूसेवाला के फैन्स सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि उनके चाहने वाले पाकिस्तान में भी हैं, लिहाजा पाकिस्तान में होने जा रहे उपचुनाव में सिद्धू मूसेवाला के पोस्टर्स का इस्तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए किया जा रहा है।

पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ वोटरों को लुभाने के लिए अपने पोस्टर्स में सिद्धू मूसेवाला के फोटो का इस्तेमाल कर रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान में पीपी 217 सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं और इस सीट पर इमरान खान की पार्टी की तरफ से जैन कुरैशी चुनावी मैदान में हैं। ज़ैन कुरैशी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में सिद्धू मूसेवाला के एक मशहूर गाने 295 को उनके फोटो के साथ छापा गया है।

आपको बता दें कि ज़ैन कुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के डिप्टी चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी के बेटे हैं, जो इमरान खान के काफी करीबी माने जाते हैं। इमरान की पार्टी ने उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। वो पिछले चुनाव में भी जीते थे, लेकिन जब इमरान खान की सरकार गिर गई, तो उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था।

नौटंकीबाज नूपुर शर्मा को SC ने फटकारा , कहा आपकी जुबान ने लगा दी है आग

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार उप चुनाव में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर इस्तेमाल करने के बारे में ज़ैन कुरैशी से सवाल किया, तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने ये माना कि उन्हें उनके कुछ दोस्तों ने चुनावी पोस्टर्स में मूसेवाला की तस्वीर होने की बात बताई और उन्हें तस्वीरें भी भेजी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, उन्होंने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि ये तस्वीर पोस्टर पर किसने छपवाई है।

हालांकि, ज़ैन कुरैशी ने कहा कि जिसने भी ये पोस्टर छपवाई है वो उसका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, क्योंकि ये पोस्टर काफी ज्यादा वायरल हो गया है और अभी तक ऐसा कोई भी फोटो वायरल नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि वो पता करने की कोशिश करेंगे, कि ये पोस्टर किसने और किस मकसद से छपवाई है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ज़ैन कुरैशी जिस चुनावी क्षेत्र से आते हैं, उन क्षेत्रों में भारतीय पंजाबी गायब काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और ज़ैन कुरैशी को इसका लाभ हो सकता है। खासकर सिद्धू मूसेवाला को इस क्षेत्र में लोग काफी पसंद करते थे और उनकी मौत की खबर ने लोगों को गमगीन कर दिया था। इसीलिए इमरान खान की पार्टी ने मूसेवाला की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश की है।

Related Post