Friday, 26 April 2024

BAGESHWER NEWS : बागेश्वर धाम विवाद या आपदा में अवसर, चन्दाखोरी हुई शुरू

BAGESHWER NEWS : जैसे ही बागेश्वर धाम विवाद का मामला सुर्खियों में आया उसके बाद इस विवाद से अपनी चांदी काटने…

BAGESHWER NEWS : बागेश्वर धाम विवाद या आपदा में अवसर, चन्दाखोरी हुई शुरू

BAGESHWER NEWS : जैसे ही बागेश्वर धाम विवाद का मामला सुर्खियों में आया उसके बाद इस विवाद से अपनी चांदी काटने वालों के दिमाग के बल्ब भी जल उठे । बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं या नहीं यह विवाद तो अभी तक खत्म नहीं हुआ लेकिन विवाद के बाद आज एक जगह है जो अचानक ही भारत के मानचित्र में कुछ ज्यादा ही प्रसिद्ध हो गई है, और वह जगह है बागेश्वर धाम।

BAGESHWER NEWS

बागेश्वर धाम की इसी बढ़ती लोकप्रियता और उससे उपजे कमर्शियल फायदे को देखते हुए अब बहुत से लोग इस बहती गंगा में अपना हाथ धोने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम को लेकर कई तरह के संदेश प्रसारित हो रहे हैं। ऐसे भी लोगों की कमी नहीं जो अब बागेश्वर धाम को एक उभरते हुए पर्यटक स्थल के रूप में देख रहे हैं

कुछ लोग तो बागेश्वर धाम को एक नई धर्म नगरी के रूप में देखते हुए लोगों से बागेश्वर धाम में धर्मशाला निर्माण के नाम पर चंदा मांगने की मुहिम सोशल मीडिया पर चला रहे है।

सोशल मीडिया पर चंदे की मांग हो सकता है ठगों का जाल!

ऐसे मैसेज व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं जहां बागेश्वर धाम में सुविधाओं से युक्त धर्मशाला निर्माण के लिए चंदे की मांग की जा रही है। संदेश में लिखा है कि बागेश्वर धाम में हम तीन सौ कमरे की धर्मशाला का निर्माण करवाने जा रहे हैं अगर आप भी समाज सेवा में रुचि रखते हैं तो धर्म-कर्म के इस काम में अपना सहयोग करें और बागेश्वर सरकार आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।
जिस तरह आज बागेश्वर धाम की घर-घर में चर्चा है और लोग बागेश्वर धाम के चमत्कार से प्रभावित भी नजर आ रहे हैं वहां ऐसे ही लोगों से अपना उल्लू सीधा करने के लिए यह तथाकथित धर्म के ठेकेदार भी सक्रिय उठे हो उठे हैं।

बागेश्वर धाम के नाम पर अब चंदा उगाही का खेल भी शुरू हो गया है।

कहीं धर्मशाला तो कहीं मंदिर या अन्य ऐसे दूसरी इमारतों या सुविधाओं के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है, और कोई बड़ी बात नहीं कि कई चमत्कार को नमस्कार करने वाले लोग इसे बाबा की महिमा समझकर चंदा भी दे बैठे होंगे ।
अभी तक तो बाबा बागेश्वर के चमत्कारों के सच और झूठ का ही फैसला नहीं हो पाया और अब बागेश्वर धाम के नाम पर यह गोरखधंधा भी शुरू हो गया है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि लोगों की आस्था के नाम पर इस तरह उनको ठगी का शिकार बनाने की कहीं कोई बड़ी कोशिश तो नहीं हो रही!

Jammu and Kashmir: राहुल, प्रियंका ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल में खीर भवानी मंदिर में दर्शन किए

News uploaded from Noida

Related Post