Wednesday, 8 May 2024

चीन में हो रहा है सांप के तेल से कोरोना का इलाज , सौ साल पहले अमेरिका तक आ गया था इनकी बातों में

चीन के कोरोना के तांडव के बीच दवाओं की कमी की खबरे आ रही हैं। इस बीच वहां कथित तौर…

चीन में हो रहा है सांप के तेल से कोरोना का इलाज , सौ साल पहले अमेरिका तक आ गया था इनकी बातों में

चीन के कोरोना के तांडव के बीच दवाओं की कमी की खबरे आ रही हैं। इस बीच वहां कथित तौर पर लोग ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन का सहारा ले रहे हैं। इसमें प्लांट मटेरियल यानि जड़ी बूटी ही नहीं बल्कि एनीमल मटेरियल जैसे जानवरों के मांस और तेल का भी जमकर उपयोग होता है।

चीन में इन दिनों कोरोना के चलते अफरा तफरी मची हुई है। खबरें आ रहीं हैं कि वहां अस्पतालों में मरीज वोटिंग में हैं। इस बीच एक घरेलु इलाज किया जा रहा है जिसमे नींबू से लेकर सांप का तेल तक शामिल है।
चीन में ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन पर काफी ज़ोर दिया जाता है। यहाँ तक कि लगभग 100 साल पहले फैले स्पेनिश फ्लू में चीन ने सांप के तेल से बीमारी के इलाज का दावा किया था। दावा इतना तगड़ा था कि अमेरिका ने तक इससे इलाज करना शुरू कर दिया था।

Related Post