विंटर में आउटफिट ऐसे करें स्टाइल, सब कहेंगे-'बहन मुझे भी बता दे'
सर्दियों में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हर कोई दिखना चाहता है लेकिन आउटफिट की अच्छी नॉलेज न होने के कारण लोग अतरंगी फैशन अपनाकर निकल पड़ते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि हर कोई आपका दीवाना हो जाए तो ये बेस्ट आउटफिट्स और फैशन टिप्स अपनाएं।

सर्दी के मौसम की शुरूआत होते ही ज्यादातर लोग सिर्फ गर्म रहने की कोशिश करते हैं। भारी कोट, स्वेटर और लेयर पहनकर लोग केवल ठंड से बचने में ही फोकस करते हैं ताकि सर्दी से बचा जा सके। लेकिन क्या आप जानती हैं सर्दियों में सही स्टाइल अपनाकर आप न सिर्फ गर्म रह सकती हैं बल्कि हर नजर को अपनी ओर खींच सकती हैं। सही रंग, डिजाइन और फैशन-ट्रेंड्स के थोड़े से टच से आपका लुक सर्दियों में ग्लैमरस और स्टाइलिश बन सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान और फैशनेबल आउटफिट्स जिन्हें पहनकर आप ठंड में भी हॉट और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।
स्वेटर और कार्डिगन
स्वेटर और कार्डिगन सर्दियों में सबसे कॉमन लेकिन सुपर स्टाइलिश ऑप्शन हैं। आप इन्हें अलग-अलग रंग, पैटर्न और ओवरसाइज स्टाइल में चुन सकती हैं। लेगिंग्स, जींस या स्कर्ट के साथ इन्हें पेयर करना आसान है और ये आपको आरामदायक रखने के साथ-साथ लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं।

लेदर जैकेट
लेदर जैकेट सर्दी के दिनों की शान है। यह सिर्फ ठंड से बचाने का काम नहीं करती बल्कि आपको ग्लैमरस लुक भी देती है। आप लेदर जैकेट जींस या स्कर्ट के साथ पहनकर इसे कैजुअल या पार्टी लुक में ट्रांसफॉर्म कर सकती हैं। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो फर वाली या किसी स्टाइलिश जैकेट का ऑप्शन भी बेस्ट है।

ब्लेजर और कोट्स
ब्लेजर और कोट्स सर्दियों में आपको प्रोफेशनल और क्लासी लुक देने के साथ-साथ ठंड से भी बचाते हैं। लॉन्ग कोट्स, ट्रेंच कोट्स या डबल ब्रेस्टेड कोट्स को स्वेटर या शर्ट के ऊपर पहनकर आप आसानी से स्टाइलिश दिख सकती हैं। ब्लेजर को स्कर्ट या ड्रेस के साथ पेयर करने से आप परफेक्ट लुक कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा सर्दियों में बूट्स पहनना बेहद जरूरी है। हाई हील बूट्स, ओवर-द-नी बूट्स या कैजुअल एंकल बूट्स जींस, स्कर्ट या ड्रेस के साथ पहनें और अपने आउटफिट को स्मार्ट और क्लासी बनाएं। सही शूज न सिर्फ स्टाइल बढ़ाते हैं बल्कि पूरे लुक को कम्पलीट करते हैं।

शॉल और स्कार्फ
शॉल और स्कार्फ सर्दियों में सबसे बड़ा रोल प्ले करते हैं। ये आपको ठंड से बचाते हैं और आपके आउटफिट में स्टाइलिश ट्विस्ट भी जोड़ते हैं। इन्हें स्वेटर, जैकेट या कोट के साथ पेयर करके अलग-अलग रंग और पैटर्न भी अजमा सकती हैं। वहीं, हैट्स और ग्लव्स न सिर्फ सुरक्षा देते हैं बल्कि आपके लुक को और भी फैशनेबल बना देते हैं।

डेनिम भी है बढ़िया ऑप्शन
विंटर ड्रेस के लिए आप डेनिम ड्रेस, स्वेटर ड्रेस, फ्लीस ड्रेस या वेलवेट सूट ट्राई कर सकती हैं। इन्हें लेगिंग्स या टाइट्स और बूट्स के साथ पहनें, जिससे आपको आराम और स्टाइल दोनों मिलेगा। छोटे-छोटे एक्सेसरीज़ जैसे शॉल, स्कार्फ, हैट्स और ग्लव्स आपके लुक को कम्पलीट और ग्लैमरस बनाते हैं।

स्मार्ट तरीके से पेयर करें आउटफिट्स
सर्दियों में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए केवल गर्म कपड़े ही नहीं, बल्कि सही रंग, पैटर्न और एक्सेसरीज का चुनाव भी बहुत जरूरी है। अपने आउटफिट्स को स्मार्ट तरीके से पेयर करें और हर मौके पर हॉट, ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखें। इस तरह आप ठंड में भी फैशन की दुनिया में सबसे आगे रहेंगी।
सर्दी के मौसम की शुरूआत होते ही ज्यादातर लोग सिर्फ गर्म रहने की कोशिश करते हैं। भारी कोट, स्वेटर और लेयर पहनकर लोग केवल ठंड से बचने में ही फोकस करते हैं ताकि सर्दी से बचा जा सके। लेकिन क्या आप जानती हैं सर्दियों में सही स्टाइल अपनाकर आप न सिर्फ गर्म रह सकती हैं बल्कि हर नजर को अपनी ओर खींच सकती हैं। सही रंग, डिजाइन और फैशन-ट्रेंड्स के थोड़े से टच से आपका लुक सर्दियों में ग्लैमरस और स्टाइलिश बन सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान और फैशनेबल आउटफिट्स जिन्हें पहनकर आप ठंड में भी हॉट और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।
स्वेटर और कार्डिगन
स्वेटर और कार्डिगन सर्दियों में सबसे कॉमन लेकिन सुपर स्टाइलिश ऑप्शन हैं। आप इन्हें अलग-अलग रंग, पैटर्न और ओवरसाइज स्टाइल में चुन सकती हैं। लेगिंग्स, जींस या स्कर्ट के साथ इन्हें पेयर करना आसान है और ये आपको आरामदायक रखने के साथ-साथ लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं।

लेदर जैकेट
लेदर जैकेट सर्दी के दिनों की शान है। यह सिर्फ ठंड से बचाने का काम नहीं करती बल्कि आपको ग्लैमरस लुक भी देती है। आप लेदर जैकेट जींस या स्कर्ट के साथ पहनकर इसे कैजुअल या पार्टी लुक में ट्रांसफॉर्म कर सकती हैं। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो फर वाली या किसी स्टाइलिश जैकेट का ऑप्शन भी बेस्ट है।

ब्लेजर और कोट्स
ब्लेजर और कोट्स सर्दियों में आपको प्रोफेशनल और क्लासी लुक देने के साथ-साथ ठंड से भी बचाते हैं। लॉन्ग कोट्स, ट्रेंच कोट्स या डबल ब्रेस्टेड कोट्स को स्वेटर या शर्ट के ऊपर पहनकर आप आसानी से स्टाइलिश दिख सकती हैं। ब्लेजर को स्कर्ट या ड्रेस के साथ पेयर करने से आप परफेक्ट लुक कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा सर्दियों में बूट्स पहनना बेहद जरूरी है। हाई हील बूट्स, ओवर-द-नी बूट्स या कैजुअल एंकल बूट्स जींस, स्कर्ट या ड्रेस के साथ पहनें और अपने आउटफिट को स्मार्ट और क्लासी बनाएं। सही शूज न सिर्फ स्टाइल बढ़ाते हैं बल्कि पूरे लुक को कम्पलीट करते हैं।

शॉल और स्कार्फ
शॉल और स्कार्फ सर्दियों में सबसे बड़ा रोल प्ले करते हैं। ये आपको ठंड से बचाते हैं और आपके आउटफिट में स्टाइलिश ट्विस्ट भी जोड़ते हैं। इन्हें स्वेटर, जैकेट या कोट के साथ पेयर करके अलग-अलग रंग और पैटर्न भी अजमा सकती हैं। वहीं, हैट्स और ग्लव्स न सिर्फ सुरक्षा देते हैं बल्कि आपके लुक को और भी फैशनेबल बना देते हैं।

डेनिम भी है बढ़िया ऑप्शन
विंटर ड्रेस के लिए आप डेनिम ड्रेस, स्वेटर ड्रेस, फ्लीस ड्रेस या वेलवेट सूट ट्राई कर सकती हैं। इन्हें लेगिंग्स या टाइट्स और बूट्स के साथ पहनें, जिससे आपको आराम और स्टाइल दोनों मिलेगा। छोटे-छोटे एक्सेसरीज़ जैसे शॉल, स्कार्फ, हैट्स और ग्लव्स आपके लुक को कम्पलीट और ग्लैमरस बनाते हैं।

स्मार्ट तरीके से पेयर करें आउटफिट्स
सर्दियों में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए केवल गर्म कपड़े ही नहीं, बल्कि सही रंग, पैटर्न और एक्सेसरीज का चुनाव भी बहुत जरूरी है। अपने आउटफिट्स को स्मार्ट तरीके से पेयर करें और हर मौके पर हॉट, ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखें। इस तरह आप ठंड में भी फैशन की दुनिया में सबसे आगे रहेंगी।












