विंटर में आउटफिट ऐसे करें स्टाइल, सब कहेंगे-'बहन मुझे भी बता दे'

सर्दियों में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हर कोई दिखना चाहता है लेकिन आउटफिट की अच्छी नॉलेज न होने के कारण लोग अतरंगी फैशन अपनाकर निकल पड़ते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि हर कोई आपका दीवाना हो जाए तो ये बेस्ट आउटफिट्स और फैशन टिप्स अपनाएं।

Women Winter Fashion
विंटर आउटफिट आइडियाज फॉर गर्ल्स
locationभारत
userअसमीना
calendar06 Dec 2025 04:55 PM
bookmark

सर्दी के मौसम की शुरूआत होते ही ज्यादातर लोग सिर्फ गर्म रहने की कोशिश करते हैं। भारी कोट, स्वेटर और लेयर पहनकर लोग केवल ठंड से बचने में ही फोकस करते हैं ताकि सर्दी से बचा जा सके। लेकिन क्या आप जानती हैं सर्दियों में सही स्टाइल अपनाकर आप न सिर्फ गर्म रह सकती हैं बल्कि हर नजर को अपनी ओर खींच सकती हैं। सही रंग, डिजाइन और फैशन-ट्रेंड्स के थोड़े से टच से आपका लुक सर्दियों में ग्लैमरस और स्टाइलिश बन सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान और फैशनेबल आउटफिट्स जिन्हें पहनकर आप ठंड में भी हॉट और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।

स्वेटर और कार्डिगन

स्वेटर और कार्डिगन सर्दियों में सबसे कॉमन लेकिन सुपर स्टाइलिश ऑप्शन हैं। आप इन्हें अलग-अलग रंग, पैटर्न और ओवरसाइज स्टाइल में चुन सकती हैं। लेगिंग्स, जींस या स्कर्ट के साथ इन्हें पेयर करना आसान है और ये आपको आरामदायक रखने के साथ-साथ लुक को भी स्टाइलिश बनाते हैं।


लेदर जैकेट

लेदर जैकेट सर्दी के दिनों की शान है। यह सिर्फ ठंड से बचाने का काम नहीं करती बल्कि आपको ग्लैमरस लुक भी देती है। आप लेदर जैकेट जींस या स्कर्ट के साथ पहनकर इसे कैजुअल या पार्टी लुक में ट्रांसफॉर्म कर सकती हैं। अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो फर वाली या किसी स्टाइलिश जैकेट का ऑप्शन भी बेस्ट है।


ब्लेजर और कोट्स

ब्लेजर और कोट्स सर्दियों में आपको प्रोफेशनल और क्लासी लुक देने के साथ-साथ ठंड से भी बचाते हैं। लॉन्ग कोट्स, ट्रेंच कोट्स या डबल ब्रेस्टेड कोट्स को स्वेटर या शर्ट के ऊपर पहनकर आप आसानी से स्टाइलिश दिख सकती हैं। ब्लेजर को स्कर्ट या ड्रेस के साथ पेयर करने से आप परफेक्ट लुक कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा सर्दियों में बूट्स पहनना बेहद जरूरी है। हाई हील बूट्स, ओवर-द-नी बूट्स या कैजुअल एंकल बूट्स जींस, स्कर्ट या ड्रेस के साथ पहनें और अपने आउटफिट को स्मार्ट और क्लासी बनाएं। सही शूज न सिर्फ स्टाइल बढ़ाते हैं बल्कि पूरे लुक को कम्पलीट करते हैं।


शॉल और स्कार्फ

शॉल और स्कार्फ सर्दियों में सबसे बड़ा रोल प्ले करते हैं। ये आपको ठंड से बचाते हैं और आपके आउटफिट में स्टाइलिश ट्विस्ट भी जोड़ते हैं। इन्हें स्वेटर, जैकेट या कोट के साथ पेयर करके अलग-अलग रंग और पैटर्न भी अजमा सकती हैं। वहीं, हैट्स और ग्लव्स न सिर्फ सुरक्षा देते हैं बल्कि आपके लुक को और भी फैशनेबल बना देते हैं।


डेनिम भी है बढ़िया ऑप्शन

विंटर ड्रेस के लिए आप डेनिम ड्रेस, स्वेटर ड्रेस, फ्लीस ड्रेस या वेलवेट सूट ट्राई कर सकती हैं। इन्हें लेगिंग्स या टाइट्स और बूट्स के साथ पहनें, जिससे आपको आराम और स्टाइल दोनों मिलेगा। छोटे-छोटे एक्सेसरीज़ जैसे शॉल, स्कार्फ, हैट्स और ग्लव्स आपके लुक को कम्पलीट और ग्लैमरस बनाते हैं।


स्मार्ट तरीके से पेयर करें आउटफिट्स

सर्दियों में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखने के लिए केवल गर्म कपड़े ही नहीं, बल्कि सही रंग, पैटर्न और एक्सेसरीज का चुनाव भी बहुत जरूरी है। अपने आउटफिट्स को स्मार्ट तरीके से पेयर करें और हर मौके पर हॉट, ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखें। इस तरह आप ठंड में भी फैशन की दुनिया में सबसे आगे रहेंगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सस्ते में ही निपट जाएगा विदेशी ट्रिप का प्लान, पढ़ें पूरी बजट गाइड

आप भी क्रिसमस-न्यू ईयर पर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन बजट को लेकर कंफ्यूज हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको ऐसे बेहतरीन डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जहां आप अपने फैमिली और पार्टनर के साथ जा सकते हैं। यहां पूरा ट्रैवल बजट, फ्लाइट, होटल, फूड और एक्टिविटी का खर्च समझाया गया है।

Best Places to Visit During Christmas & New Year
क्रिसमस और न्यू ईयर पर कहां घूमने जाएं
locationभारत
userअसमीना
calendar04 Dec 2025 04:40 PM
bookmark

साल का वो समय फिर आ गया है जब शहर की सड़कों पर लाइटें लग जाती हैं, हवा में ठंडक के साथ फेस्टिव वाइब भर जाती है और मन करता है कहीं दूर निकल जाए। ऐसा ही पीरियड होता है क्रिसमस और न्यू ईयर का जब लोग सिर्फ छुट्टियां नहीं मनाते बल्कि फैमिली, पार्टनर और दोस्तों के साथ तमाम यादें भी बनाते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर में बस कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में ज्यादातर लोग किसी ऐसी जगह घूमने जाने का प्लान बनाते हैं जहां फेस्टिव वाइब भी मिले और बजट भी न बिगड़े। लेकिन इस टाइम होटल और फ्लाइट दोनों ही महंगे मिलते हैं जिससे सही जगह चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। होटल और फ्लाइट के रेट दोगुना होने के कारण कई कपल्स प्लान कैंसिल कर देते हैं।

अगर आपके दिमाग में भी यही सवाल चल रहा है कि ऐसी कौन सी जगह जाएं जहां का बजट पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ विदेश भी देखने का मौका मिल जाए तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आने वाली है। यहां हमने ऐसे 5 डेस्टिनेशन की जानकारी दी है जो फैमिली और कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं।

नेपाल (Nepal)

अगर आप कम बजट में इंटरनेशनल ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं तो नेपाल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। काठमांडू और पोखरा की खूबसूरती, झीलें, पहाड़ और टेम्पल कपल्स को बहुत पसंद आते हैं। सबसे बड़ी बात नेपाल वीजा-फ्री है यानी नेपाल का दीदार करने के लिए आपको सिर्फ पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी

5 दिन का कुल बजट

फ्लाइट: 38,000 रुपये

होटल: 20,000 रुपये

ट्रांसपोर्ट: 8,000 रुपये

फूड: 10,000 रुपये

एक्स्ट्रा खर्च: 8,000 रुपये

वियतनाम (Vietnam)

पिछले दो सालों में वियतनाम भारतीय कपल्स की पहली पसंद बन गया है। हैनोई की कल्चर, हालोंग बे का क्रूज और लोकल फूड सब कुछ एकदम फिल्मी लगता है। यहां घूमना तो आसान है ही साथ ही खर्च भी कंट्रोल में रहता है। फेस्टिव सीजन में वियतनाम का नजारा अलग ही नजर आता है।

5 दिन का कुल बजट

फ्लाइट: 70,000–80,000 रुपये

ई-वीजा: 4,000–5,000 रुपये

होटल: 26,000 रुपये

फूड: 18,000–22,000 रुपये

एक्टिविटी: 22,000–28,000 रुपये

यूएई (UAE)

अगर आप मॉडर्न सिटी, लग्जरी और एंटरटेनमेंट का कॉम्बिनेशन चाहते हैं तो दुबई-अबू धाबी बेस्ट ऑप्शन है। ग्लोबल विलेज, डेजर्ट सफारी, थीम पार्क्स और बुर्ज़ खलीफा जैसे एक्सपीरियंस इस ट्रिप को बेहद खास बना देते हैं।

5 दिन का बजट

फ्लाइट: 50,000 रुपये

वीज़ा: 11,000–18,000 रुपये

होटल: 48,000 रुपये

फूड: 22,000–28,000 रुपये

एक्टिविटी: 60,000–75,000 रुपये

होटल टैक्स: 3,000–4,000 रुपये

जापान (Japan)

अगर आप कल्चर, टेक्नोलॉजी और नेचर सबका एक साथ लुत्फ उठाना चाहते हैं टोक्यो-हाकोने पैकेज एकदम परफेक्ट है। यह ट्रिप प्रीमियम कैटेगरी में आता है और कपल्स को एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस देता है।

5 दिन का कुल बजट

फ्लाइट: 1.6–2.0 लाख रुपये

होटल: 80,000 रुपये

ट्रांसपोर्ट: 20,000–28,000 रुपये

फूड: 40,000–55,000 रुपये

एक्टिविटी: 35,000–50,000 रुपये

फिनलैंड (Finland)

अगर आपका सपना है नॉर्दर्न लाइट्स देखने का, ग्लास इग्लू में ठहरने का और आर्कटिक एडवेंचर का तो फिनलैंड आपके लिए बेस्ट है। यह लिस्ट में सबसे महंगा ऑप्शन है लेकिन यादें इतनी खूबसूरत बनती हैं कि लाइफटाइम याद रहती हैं।

5 दिन का कुल बजट

होटल (ग्लास इग्लू): 2.2–2.8 लाख

एक्टिविटी: 1–1.4 लाख

फूड: 50,000–60,000 रुपये

अगर आप क्रिसमस-न्यू ईयर पर विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पांचों डेस्टिनेशन अपने बजट और पसंद के हिसाब से बेस्ट हैं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

क्रिसमस में इन फैरीटेल जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो क्या किया!

अगर आप क्रिसमस के खास मौके पर बर्फ से ढकी गलियों में घूमना, चमकते क्रिसमस मार्केट का आनंद लेना या किसी खूबसूरत सर्दियों वाले शहर में छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए ही है। हम आपके लिए ऐसे खूबसूरत जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं जहां आप फैमिली/ पार्टनर के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं।

best places to visit for christmas
क्रिसमस पर घूमने की बेस्ट डेस्टिनेशन
locationभारत
userअसमीना
calendar04 Dec 2025 02:42 PM
bookmark

दुनिया भर में क्रिसमस (Christmas) आते ही एक अलग सा जादू फैल जाता है। चमकती लाइटें, सजे हुए पुराने बाजार, बर्फ से ढकी गलियां और हर तरफ बजते क्रिसमस कैरोल्स लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। ज्यादातर लोग क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियां अपनी फैमिली और पार्टनर के साथ मनाना पसंद करते हैं लेकिन बेस्ट डेस्टिनेशन की जानकारी न होने के कारण क्रिसमस का पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आप भी ठंडी हवाओं के बीच घूमना, खूबसूरत क्रिसमस मार्केट देखना या किसी सुकून भरे विंटर टाउन में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले उन जगहों के बारे में जान लें जो क्रिसमस पर बिल्कुल स्वर्ग जैसी लगती हैं।

न्यूरेमबर्ग (जर्मनी)

अगर आप असली और पुरानी यूरोपियन क्रिसमस फील चाहते हैं तो आपको न्यूरेमबर्ग (Nuremberg) जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां दुनिया का सबसे मशहूर Christkindlesmarkt लगता है जिसकी खूबसूरती किताबों में बसी किसी कहानी सी लगती है। जिंजरब्रेड की खुशबू, हैंडमेड सजावटी सामान और पुराने समय की गलियां सब मिलकर एक पारंपरिक बवेरियन फेस्टिवल जैसा माहौल बनाते हैं। क्रिसमस पर यहां की वाइब बिल्कुल अलग होती है।

लंदन (यूनाइटेड किंगडम)

क्रिसमस के मौके पर लंदन (London) एकदम चमक उठता है। लंदन का फेमस Winter Wonderland दुनिया भर के टूरिस्ट को अपनी ओर खींचता है। चारों तरफ रोशनी, क्रिसमस मार्केट, म्यूजिक और सजे हुए कैफे इस शहर को और भी जादुई बना देते हैं। इसके अलावा ग्रीनविच, साउथबैंक और ऐतिहासिक इमारतों की सजावट दिसंबर में लंदन को पूरी तरह फेस्टिव मोड में ले आती है। अगर आपका बजट अच्छा है तो लंदन आपके लिए परफेक्ट चॉइस है।

स्ट्रासबर्ग (फ्रांस)

स्ट्रासबर्ग (Strasbourg) को कैपिटल ऑफ क्रिसमस (Capital of Christmas) कहा जाता है और कहा भी क्यों न जाए वजह खास जो है। यहां के बड़े क्रिसमस मार्केट, शानदार कैथेड्रल और फ्रेंच-जर्मन कल्चर का यूनिक मिक्स दिसंबर को और खूबसूरत बना देता है। यहां के मार्केट जैसे Christkindelsmärik और Village du Partage क्रिसमस पर देखने लायक होते हैं।

एम्स्टर्डम (नीदरलैंड्स)

बहुत से लोगों का ख्वाब होता है कि वो अपनी लाइफ में एक बार फैरीटेल जैसा शहर जरूर एक्सप्लोर करें। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो एम्स्टर्डम (Amsterdam) आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन होने वाला है। एम्स्टर्डम सर्दियों में एक फैरीटेल जैसा शहर बन जाता है। नहरों के किनारे जगमगाते बाजार, खूबसूरत लाइट शो और गर्माहट भरे कैफे सब मिलकर क्रिसमस को और खास बना देते हैं। यहां की बोट राइड्स, रोशन इमारतें और Oliebollen व Speculaas जैसी डच मिठाइयों का स्वाद ट्रिप को बेहद यादगार बना देता है।

कोपेनहेगन, डेनमार्क

कोपेनहेगन (Copenhagen) क्रिसमस के दौरान अपनी ‘हाइगे’ यानी आरामदायक और गर्मजोशी भरी वाइब के लिए दुनियाभर में मशहूर है। टिवोली गार्डन की खूबसूरत लाइटिंग, सजे हुए बाजार और सी-साइड का माहौल मिलकर एक प्यारी और शांत क्रिसमस फील देते हैं। यहां का लोकल कल्चर और सादगी इसे एक परफेक्ट विंटर डेस्टिनेशन बनाते हैं।

रोम (इटली)

अगर आप क्रिसमस को थोड़े अलग अंदाज में मनाना चाहते हैं तो आपके लिए रोम (Rome) परफेक्ट ऑप्शन है। यहां मेडिटेरेनियन मौसम और त्योहारों की चमक मिलकर एक रोमांटिक और कल्चर-रिच माहौल बनाते हैं। यहां के पुराने चौक, छोटे क्रिसमस मार्केट, खूबसूरत सजावट और St. Peter’s Basilica की रात की खास प्रार्थना दिसंबर को बेहद खास बना देते हैं।


संबंधित खबरें