Wednesday, 1 May 2024

Gautam Adani: अमीरों के टॉप -20 से बाहर हुआ Adani Group

भारत के दिग्गज उद्योगपति Gautam Adani की नेट वर्थ को Hindenburg Report के सार्वजनिक होने के बाद से एक के…

Gautam Adani: अमीरों के टॉप -20 से बाहर हुआ Adani Group

भारत के दिग्गज उद्योगपति Gautam Adani की नेट वर्थ को Hindenburg Report के सार्वजनिक होने के बाद से एक के बाद एक करके कई झटके लग रहे हैं और इस बार वे अमीरों की टॉप -20 लिस्ट ब्लूमबर्ग बिलेनियर से बाहर हो गए हैं और 22वें स्थान पर पहुँच गए हैं। कुछ समय पहले वे इसी लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद थे। उनकी कुल सम्पति में भी लगभग 10 अरब डॉलर्स का नुकसान हुआ है और उनके शेयर्स 60% तक गिर चुके हैं।

कितनी हो गयी है Gautam Adani की नेट वर्थ?

Hindenburg Report के जारी होने से पहले सितम्बर माह में Gautam Adani की कुल सम्पति 155.7 अरब डॉलर्स थी। लेकिन इस अमेरिकी समूह के द्वारा 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी होने के बाद अब उनकी नेट वर्थ 92.7 अरब डॉलर हो गयी है। आपको बता दें कि दिसंबर माह तक की अमीरों की सूची में मात्र Gautam Adani ही ऐसे भारतीय व्यक्ति थे जिनकी सम्पति में उस वर्ष एक उछाल देखने को मिला था। किन्तु वर्ष 2023 शायद गौतम अडानी के लिए इतना बेहतर साबित होता हुआ नहीं दिख रहा है और अडानी ग्रुप को लगातार नुकसान होता हुआ दिख रहा है।

किस संबंध में जारी हुई Hindenburg Report?

अडानी ग्रुप के खिलाफ जारी की गयी Hindenburg Report में 88 प्रश्न पूछे गए और साथ ही अडानी ग्रुप पर शेयर की हेरा फेरी और धोखाधडी का भी आरोप लगाया गया। Report में यह भी कहा गया कि इन शेयर्स के हेरफेर के कारण ही Gautam Adani की सम्पति 120 अरब डॉलर्स तक हो गयी थी और इसके कारण ही अडानी समूह की 7 कम्पनीयों के शेयर्स औसत 819 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि अडानी ग्रुप ने Hindenburg Report को सिरे से नकारते हुए एक लम्बा जवाब दिया और कहा कि जिन 88 बिंदुओं के विषय में इस अमेरिकी समूह ने प्रश्न किया है उनमें से 68 बिंदुओं पर जानकारी पहले से ही उपलब्ध है।

Loksabha News: अडाणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Related Post