Monday, 20 May 2024

बिहारः सीएम नीतीश ने 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, अगले दो माह में बंपर भर्ती का किया ऐलान

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित…

बिहारः सीएम नीतीश ने 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, अगले दो माह में बंपर भर्ती का किया ऐलान

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति सौंपा। वहीं अगले दो महीने के भीतर 1 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने इस बात का भी भरोसा दिलाया कि आने वाले डेढ़ साल में वह 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग की अध्यापक भर्ती परीक्षा पास कर शिक्षक बने अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत गांधी मैदान में मंच पर उपस्थित मंत्रियों ने नियुक्ति पत्र सौंपा। नीतीश ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिक केके पाठक को आगामी भर्ती के लिए टास्क भी सौंपा। बिहार लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा के द्वारा 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें से पटना के गांधी मैदान में 25 हजार शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र बांटे गए।

भाजपा ने आंकड़े को बताया फर्जी

उधर, बिहार में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के आंकड़ें को फर्जी बताया है। भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि केवल 34 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा, जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया, मुश्किल से उसमें 30 हजार ही बिहारी युवा हैं। अन्य राज्यों के लगभग 40 हजार युवा बिहार में शिक्षक बनेंगे। यह भी कहा कि इनमें 37,500 वे नियोजित शिक्षक हैं जो पहले से सरकारी सेवा में हैं , उन्हें अब दोबारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

विपक्ष पर नीतीश ने साधा निशाना

वहीं नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं कि शिक्षक भर्ती में बाहरियों को बहाली हुई है। लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि बिहार इस देश के अंदर ही है। अभी जो शिक्षक बहाली हुई है उसमें 88 प्रतिशत बिहार के और 12 प्रतिशत दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी हैं।

Related Post