Thursday, 2 May 2024

पटना में चलती स्कूल बस में लगी आग, छात्रों ने कूद कर बचाई जान

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बच्चों से…

पटना में चलती स्कूल बस में लगी आग, छात्रों ने कूद कर बचाई जान

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बच्चों से भरी एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। यह घटना बिहार के पटना के धनुकी मोड़ की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बिहार के पटना के डीवाई पाटिल स्कूल के बस में आग लगने की घटना हुई थी। अचानक चलती कार में आग लग जाने से मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गए। बस में लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि किसी की बस के पास जाने की भी हिम्मत नहीं हुई। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी छात्र सुरक्षित हैं। Bihar News 

कैसे लगी बस में आग ?

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना में चलती स्कूल बस में आग लगने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी माहौल हो गया। स्थानीय लोग ने फुर्ती दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुट गए। जिसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई और मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। कई थाने की पुलिस को भी मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया। जल्दी-जल्दी बच्चों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया।

वायरल हुई वीडियो

बिहार में पटना की सड़क पर हुई इस घटना का लोगों ने वीडियो भी बना लिया। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह बीच सड़क पर बस में आग लग गई है।

Bihar News

बिहार में हजारों प्रधानाध्यापकों की कटेगी सैलरी, जारी हुए निर्देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post