Saturday, 4 May 2024

Delhi Liquor Scam: आप नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदर्शन

Delhi Liquor Scam: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता आबकारी नीति मामले के संबंध में दिल्ली…

Delhi Liquor Scam: आप नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदर्शन

Delhi Liquor Scam: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता आबकारी नीति मामले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सीबीआई के खिलाफ रविवार को शहर की सड़कों पर उतरे।

Delhi Liquor Scam

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और कैलाश गहलोत तथा राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, राघव चड्ढा तथा संजय सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता संघीय एजेंसी के मुख्यालय के समीप एकत्रित हुए और केजरीवाल से पूछताछ चलने के बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में ने दावा किया कि पुलिस ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए करीब 1,500 लोगों को हिरासत में लिया है और कई विधायकों तथा पार्षदों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है। कई लोग शहर में सीबीआई के खिलाफ सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया। भारी सुरक्षा तैनात की गयी है और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

1500 कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में

राय ने दावा किया पुलिस ने प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली से करीब 1,500 लोगों को हिरासत में लिया या गिरफ्तार किया है। शहर में दिल्ली के 32 विधायकों और 70 पार्षदों को गिरफ्तार किया गया है और दिल्ली सीमा पर पंजाब से ‘आप’ के 20 विधायकों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में गिरफ्तार किए गए नेताओं में संजीव झा, कुलदीप कुमार, प्रवीण कुमार, जरनैल सिंह, ऋतुराज झा, नरेश यादव, गुलाब सिंह यादव, सोमनाथ भारती, गिरीश सोनी, अमानतुल्लाह खान और शिव चरण गोयल शामिल हैं।

पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता महरौली में एमपी रोड, आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे तथा आईटीओ के समीप एकत्रित हो गए, जिससे यातायात जाम लग गया।

शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है तथा विभिन्न स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं।

महरौली से विधायक नरेश यादव, छतरपुर से विधायक करतार सिंह तंवर, बिजवासन से विधायक भूपेंद्र सिंह जून और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान समेत आप नेताओं को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया।

आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे एक प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि केंद्र सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और ऐसे नेता को डराने का प्रयास कर रही है, जिसने देश के विकास के लिए काम किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वे (केंद्र) कुछ भी कर सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं। उन्होंने लोकतंत्र बर्बाद कर दिया है और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब सीबीआई ने किसी मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया है। हमारे नेताओं के खिलाफ उनके पास रत्ती भर भी सबूत नहीं है। केंद्र सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और उस नेता को डरा रही है, जिन्होंने हमेशा देश की तरक्की के लिए काम किया है।

बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शहर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है।

गुप्ता ने कहा कि शहर में सभी जगह तैनात पुलिसकर्मी प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हमारे ज्यादातर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद कई हिस्सों में भारी यातायात जाम देखा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्द्धसैन्य बलों समेत 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गयी है।

Atiq Asharaf Murder : नोएडा के सुंदर भाटी की गन से हुई अतीक की हत्या !

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post