Sunday, 19 May 2024

Manipur Violence: सपा सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर घटना पर केंद्र सरकार पर कसा तंज, कह दी ये बात

सुप्रिया श्रीवास्तव, 26 जुलाई, मणिपुर Dimple Yadav on Manipur Violence: मणिपुर राज्य में भड़की हुई हिंसा कम होने का नाम…

Manipur Violence: सपा सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर घटना पर केंद्र सरकार पर कसा तंज, कह दी ये बात
सुप्रिया श्रीवास्तव, 26 जुलाई, मणिपुर

Dimple Yadav on Manipur Violence: मणिपुर राज्य में भड़की हुई हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा पाने की मांग में भड़की हुई हिंसा ने अब तक 160 लोगों की जान ले ली है।

मणिपुर राज्य में फैली हिंसा अब पूरे देश की राजनीति का केंद्र बन चुकी है। विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। खासतौर पर ये जब से कुकी समुदाय की दो महिलाओं के साथ की गई अश्लीलता का वीडियो वायरल हुआ है, उसके बाद से केंद्र सरकार लगातार कटघरे में खड़ी है।

अब सपा सांसद डिंपल यादव ने भी मणिपुर हिंसा (Dimple Yadav on Manipur Violence) को लेकर सरकार पर साधा निशाना है।

Dimple Yadav on Manipur Violence:

सपा सांसद डिंपल यादव ने मणिपुर हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि – “मणिपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है, लेकिन सरकार इसे नजरअंदाज कर रही है। विपक्ष की बस यही मांग है कि इस पर सदन में चर्चा हो। लोगों को इस पर अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।”

क्या हैं मणिपुर की पूरी घटना :

मणिपुर में मेइती समुदाय की तरफ से अनुसूचित जनजाति का दर्जा पाने की मांग के विरोध में, 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था। इसी आयोजन के दौरान राज्य में हिंसा भड़क गई, जिसमें अब तक 160 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं। मई महीने से शुरू हुई यह हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

गौरतलब है मणिपुर राज्य में मेथी समुदाय की आबादी लगभग 53% है, जो मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं जबकि नगा और कुकी समुदाय के आदिवासियों की आबादी लगभग 40% है जो पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

बुधवार को एक कई घर और बस हुए आग के हवाले –

Latest Update at Manipur Violence; मणिपुर हिंसा से जुड़ी जो ताजा अपडेट के मुताबिक मणिपुर के मोरेह जिले में बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने एक समूह के कई घरों में आग लगा दी। इसके साथ ही कांगपोकपी जिले में भीड़ द्वारा सुरक्षा बलों की दो बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

मणिपुर हिंसा को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव की जो प्रतिक्रिया सामने आई है उस पर आपके क्या विचार हैं, कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

Candle March For Manipur: नोएडा से उठी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग, प्रदर्शन करके PM मोदी से पूछे सवाल

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

Related Post