Tuesday, 7 May 2024

MP News : तोते हुए नशेड़ी,अफीम की फसल कर दी बर्बाद

  MP News : अभी तक सबने सुना  था की फसल को चोर लुटेरे और नशेबजो से खतरा रहता था…

MP News : तोते हुए नशेड़ी,अफीम की फसल कर दी बर्बाद

 

MP News : अभी तक सबने सुना  था की फसल को चोर लुटेरे और नशेबजो से खतरा रहता था लेकिन मध्यप्रदेश के मंदसौर मे तोते लुटेरे हो गये है ।मंदसौर के तोतो को नशे की लत लग गई है तोते नशेड़ी हो गये है ।वहां के किसानो का कहना है की तोतो को अफीम की लत लग गयी है ।ऐसे मे अफीम की पूरी फसल पर खतरा मंडराने लगा है ।

MP News :

 

मध्यप्रदेश के मंदसौर,नीमच और रतलाम मे अफीम की अच्छी फसल होती है ।इसके लिये किसानो को केन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग से बकायदा लाईसेंस लेना होता है ।अब यहां के किसानो की अफीम की फसल पर तोतो का खतरा मंडराने लगा है ।इन तोतों की वजह से किसानों की चिंताएं  बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि किसानों को अफीम की फसल से औसत उपज सरकार को देनी होती है।यदि किसान ऐसा नही कर पाते है तो उनका कॉन्ट्रैक्ट कैन्सिल हो जाता है ।हालांकि किसानो ने अपनी फसल को तोतो और नील गाय से बचाने के लिये प्लास्टिक की जालीदार बाड़ लगायी हुई है ।इसके बावजूद तोते जाली तोड़ कर अफीम की दावत उड़ाने पहुच जाते है ।

अफीम का प्रयोग कहा होता है: 
मार्च का महीना अफीम की फसल के लिये सबसे अच्छा होता है । किसान भी अपना औसत पाने के लिए अफीन के डोडों की लुआई-चिराई करने लगते हैं। इस समय अफीम की फसल मे अफीम के अलावा अफीम का डोडा भी मिलता है ।इसके डोडे की सब्जी भी बनायी जाती है ।  इसका प्रयोग कई तरह की दवाईयों को बनाने मे किया जाता है ।

किसानो ने बताय की दोपहर मे तोतो से फसल को कोई खतरा नही है,लेकिन सुबह और शाम के समय ये तोते अफीम के डोडे काट कर ले जाते है ।इन्हे रोकने के लिये कई तरह के उपाय किये ,कपड़े बांधे जाली लगायी लेकिन तोतों को इतनी अफीम की लत लग चुकी है,की वो बाज़ नही आते है और फसल बर्बाद कर रहे है ।अब किसानो को फसल का औसत हासिल करने पर भी संकट खड़ा हो रहा है ।

Related Post