Sunday, 19 May 2024

MP News: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए चलेंगी छह विशेष उड़ानें

MP News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि इंदौर में जनवरी 2023 के दौरान आयोजित…

MP News: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए चलेंगी छह विशेष उड़ानें

MP News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि इंदौर में जनवरी 2023 के दौरान आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और वैश्विक निवेशक सम्मेलन के मद्देनजर छह विशेष उड़ानें चलाई जाएंगी।

MP News

मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्होंने कहा कि ये उड़ानें मध्यप्रदेश के इस शहर का दक्षिण भारत से हवाई संपर्क मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की गुजारिश मंजूर करते हुए चलाई जाएंगी।

सिंधिया ने दोनों अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की तैयारियों को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ इंदौर में समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया,‘‘प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और वैश्विक निवेशक सम्मेलन को देखते हुए इंदौर के लिए छह विशेष उड़ानें चलाई जाएंगी। ये उड़ानें दोनों आयोजनों की अवधि में चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम से इंदौर के बीच चलेंगी।’’

सिंधिया ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य जन प्रतिनिधियों ने उनका ध्यान इस ओर खींचा था कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और वैश्विक निवेशक सम्मेलन के मद्देनजर दक्षिण भारत से इंदौर का हवाई संपर्क मजबूत किए जाने की आवश्यकता है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह भी बताया कि दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के चलते इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने के साथ ही सजाया-संवारा जा रहा है।

गौरतलब है कि इंदौर में अगले साल आठ से 10 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार इसके तत्काल बाद 10 और 11 जनवरी को वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘‘इन्वेस्ट एमपी’’ का आयोजन करेगी, ताकि अन्य निवेशकों के साथ ही प्रवासी भारतीय समुदाय के उद्योगपतियों को भी को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित किया जा सके।

Delhi Metro: रविवार को इस लाइन पर सुबह का मेट्रो संचालन रहेगा बाधित

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post