Sunday, 19 May 2024

New Delhi: भारत सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है : किरेन रीजीजू

New Delhi: विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले आठ साल में ‘‘अभूतपूर्व’’ सांस्कृतिक पुररुद्धार…

New Delhi: भारत सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है : किरेन रीजीजू

New Delhi: विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले आठ साल में ‘‘अभूतपूर्व’’ सांस्कृतिक पुररुद्धार हुआ है और वह सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है।

New Delhi

उन्होंने कहा कि लोग बुनियादी ढांचे के विकास, विज्ञान और रक्षा आदि पर अधिक ध्यान देते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण देश में हुए सांस्कृतिक पुररुद्धार को भूल जाते हैं।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि समय आ गया है कि हम सांस्कृतिक पुनरुद्धार पर ध्यान दें, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद पिछले आठ वर्षों में ‘‘अभूतपूर्व’’ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का प्रयास कर रही है और ‘काशी तमिल संगमम’ कार्यक्रम इसका एक उदाहरण है।

‘काशी तमिल संगमम’, तमिलनाडु और वाराणसी के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाने और उन्हें पुनर्जीवित करने से जुड़ा एक कार्यक्रम है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है और दुनिया उसके महत्व को पहचान रही है।

National: सीमा मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post