Monday, 20 May 2024

इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहुंची फ्लाइट,लौटने वालों ने कहा अगर भारत सरकार और इजराइली अफसर ये न करते तो….

Operation Ajay : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच भारत की सरकार ने इजराइल के विभिन्न…

इजराइल में फंसे 212 भारतीयों को लेकर पहुंची फ्लाइट,लौटने वालों ने कहा अगर भारत सरकार और इजराइली अफसर ये न करते तो….

Operation Ajay : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच भारत की सरकार ने इजराइल के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को इजराइल से निकालने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आपरेशन अजय चलाया जा रहा है। इस आपरेशन के तहत इजराइल के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीयों को सकुशल भारत लाने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार की सुबह इजराइल से 212 भारतीयों को लेकर फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारतीय नागरिकों का स्वागत किया है।

Operation Ajay

आपको बता दें कि इजराइल में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने और सकुशल भारत लाने के लिए आपरेशन अजय शुरू किया गया है। आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद एअर इंडिया ने इजरायल से उड़ान भरने वाली अपनी सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था, जिसके कारण ऐसे कई भारतीय नागरिक इजरायल में फंस गए थे, जिन्हें भारत लौटना था। ऑपरेशन अजय के तहत भारत सरकार जिन लोगों को इजरायल से लेकर आ रही है, उनसे किसी तरह का कोई किराया नहीं लिया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी की खबरों के अनुसार, ऑपरेशन अजय के तहत भारत आ रही फ्लाइट्स में चढ़ने के लिए इजरायल के तेल अवीव के एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लग गई है। लौटने वालों में सबसे ज्यादा तादाद भारतीय छात्रों की है। इजरायल में पढ़ाई कर रहे एक छात्र शुभम कुमार ने बताया कि जंग शुरू होने के बाद से ज्यादातर भारतीय छात्र घबरा गए थे, लेकिन फिर अचानक हमने कुछ लिंक देखे, जिसमें भारतीय दूतावास की तरफ से जारी की गई अधिसूचनाएं थीं। इससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमें लौटने की सुविधा मिल गई।

शोधकर्ता शाश्वत सिंह ने सुनाई आप बीती

इजराइल में 2019 से रह रहे शोधकर्ता शाश्वत सिंह ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंच कर आप बीती सुनाई और कहा कि हमले की सूचना हमें युद्ध के सायरन से मिली और सभी दहशत में थे और डर गए थे।, ‘हम हवाई हमले की सूचना देने वाले सायरन की आवाज सुनकर देर गए थे। हम मध्य इजराइल में रहते हैं। सारस्वत ने कहा हमें नहीं पता आगे वहां क्या रूप लेगा… उन्होंने बताया कि वह 2019 से वहां रह रहे थे और… वहां कृषि क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे थे। सिंह ने कहा ‘भारतीयों को सुरक्षित निकालना एक सराहनीय कदम है। हमें उम्मीद है कि शांति बहाल होगी और हम काम पर वापस लौटेंगे। शाश्वत ने बताया भारत सरकार ईमेल के माध्यम से हमारे संपर्क में थी। और आभार व्यक्त करते हुए कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी और इजराइल में भारतीय दूतावास के आभारी हैं।’
इसराइल सरकार ने अस्थाई शिवरो में की थी भारतीयों को सुरक्षित रखने की सुविधा…
पश्चिम बंगाल निवासी वीर सेवा ने बताया कि वह वहां पीएचडी कर रहे थे और और युद्ध के बीच उन्हें इसराइल सरकार ने जगह-जगह शिविर बनाकर सुरक्षित रखने का इंतजाम किया और वह शिविर में रह रहे थे। भारत सरकार और इसराइल सरकार के प्रयासों के साथ आज हम भारत में सुरक्षित पहुंच सके हैं। वीर सेवा ने भारत आकर राहत की सांस ली और भारत सरकार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल के निवासी और इजराइल के बीरशेबा में ‘बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ द नेगेव’ में पीएचडी के प्रथम वर्ष के छात्र सुपर्नो घोष विशेष विमान से दिल्ली ऑपरेशन अजय के तहत वापस लाए गए। अजय ऑपरेशन में वापस लौटे छात्र दीपक ने भारत की मिट्टी पर वापस लौट कर राहत की सांस लेते हुए बताया कि शनिवार को जब युद्ध के कारण सायरन की आवाज सुनी तो हम सब बहुत डर गए थे लेकिन इजरायल के अफसर द्वारा हमें सुरक्षा के एहतियात दिए गए थे और हमें दिशा निर्देश दिए जा रहे थे और अब हम भारत सरकार और इसराइल सरकार के प्रयास से सुरक्षित वापस घर लौटे हैं हमें इसका बहुत खुशी है लेकिन वहां फंसे हुए दोस्तों का अभी बहुत दुख है।
वहां स्थिति अभी खराब है युद्ध की विभीषिका से जनजीवन अस्त व्यस्त है..
छात्र धोती बनर्जी ने बताया कि वहां स्थिति काफी खराब और अस्थिर है। उन्होंने कहा, ‘सामान्य जीवन मानो ठहर सा गया है। लोग डरे हुए हैं और गुस्से में हैं। यहां तक कि जब मैं आ रही थी तो मैंने सायरन की आवाजें सुनीं और मुझे शिविर में भी जाना पड़ा था। भारत मे वापसी होने पर राहत मिली है।

ग्रेटर नोएडा न्यूज : नपेंगे जिम्स अस्पताल के लापरवाह कर्मचारी, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post