Friday, 3 May 2024

Narendra Modi Birthday Special- प्रधानमंत्री के रूप में जन्मदिन के 10 साल, इस बार भी खास होगा पीएम मोदी का जन्मदिन

PM Modi Birthday Special- आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी…

Narendra Modi Birthday Special- प्रधानमंत्री के रूप में जन्मदिन के 10 साल, इस बार भी खास होगा पीएम मोदी का जन्मदिन

PM Modi Birthday Special- आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री के रूप में आज ये अपना दसवां जन्मदिन मना रहे हैं। हर साल की तरह इनका यह जन्म दिन भी बेहद खास होने वाला है। पीएम मोदी हमेशा से अपना जन्मदिन गुजरात में ही मनाते आएं हैं। अक्सर वे अपनी मां से मिलने जाते हैं, सरदार सरोवर बांध जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के इंस्पेक्शन या 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध पर वॉर एग्ज़ीबिशन का अनावरण या स्वच्छता दिवस की शुरुआत या स्कूली बच्चों के साथ मिल कर अपनी सालगिरह मनाते हैं। देश की प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी ने हर साल अपने बर्थडे पर कुछ न कुछ स्पेशल किया है। इस साल वह अपने जन्मदिन पर क्या करने वाले हैं, ये आगे जानेंगे पहले जानते हैं, पिछले 10 सालों में उनके जन्मदिन पर क्या-क्या स्पेशल हुआ ?

PM Modi Birthday special-

प्रधानमंत्री के रूप में जन्मदिन के 10 साल –

PM MOdi Birthday 1

साल 2014 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में देश के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला। 17 सितंबर 2014 को इन्होंने अपना जन्मदिन अहमदाबाद में अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेकर मनाया। इनकी मां ने आशीर्वाद के रूप में इन्हें ₹5001 दिए, इन रुपयों को मोदी ने जम्मू कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान किया।

PM MOdi Birthday 2

साल 2015 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65वें जन्मदिन के पर साल 2015 में 1965 में हुए इंडिया-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित हुए स्मारक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से मुलाकात की।

साल 2016 : अपनी 66वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीरा बहन का आशीर्वाद लिया। और नवसारी में विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए सहायक उपकरण वितरित समारोह का हिस्सा बने।

PM MOdi Birthday 3

साल 2017: साल 2017 में अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री ने वैदिक मित्रों के उच्चारण के बीच मेघा सरदार सरोवर बांध परियोजना देश को समर्पित की। 16 सितंबर 2017 को शहीद हुए वायु सेवा के मार्शल अर्जन सिंह के घर गए।

साल 2018: साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिया।

साल 2019: साल 2019 में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने शपथ ग्रहण किया, और इस वर्ष इन्होंने अपना जन्मदिन अपने गृह राज्य गुजरात में मनाया। इस खास मौके पर इन्होंने नर्मदा नदी की पूजा की। ‘नमामि नर्मदे’ महोत्सव का उद्घाटन किया और अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लिया।

PM MOdi Birthday 4

साल 2020: साल 2020 में पूरे विश्व में कोरोना का कर चल रहा था इस दौरान अपने 70 जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया। उसे वर्ष उनके जन्मदिन के मौके पर दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल कृत्रिम अंग और अन्य सहयोगी उपकरण वितरित किए गए।

साल 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 71 में जन्मदिन पर कोरोना महामारी से लड़ रहे देश को अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। इस खास मौके पर विशाल टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि एक ही दिन में 2.5 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना।

साल 2022: पीएम मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के मौके पर देशवासियों को एक खास सौगात दी। इस दिन मध्यप्रदेश के ‘कूनो नेशनल पार्क’ में नामीबिया से ले गए आठ चीते छोड़े गए।

PM MOdi Birthday 5

साल 2023: पीएम मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस साल भी इनका जन्मदिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर पीएम मोदी द्वारका में ‘यशोभूमि’ नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वकर्म योजना की भी शुरुआत करेंगे।

आज पीएम मोदी के जन्मदिन के खास मौके पर केंद्र सरकार की तरफ से ‘आयुष्मान भव’ कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वांछित लाभार्थियों को सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए। इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे और लगभग 60 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया जाएगा।

PM Modi Birthday Special-

पीएम मोदी का संक्षिप्त जीवन परिचय –

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्म गुजरात के वडनगर में 17 सिंतबर 1950 को हुआ था। नरेंद्र मोदी का शुरुआती समय संघर्ष भरा रहा था। केवल 17 साल की आयु में उन्होंने घर छोड़ दिया। 20 वर्ष की उम्र में वे आरएसएस के नियमित सदस्य बन गए थे। भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री (2001-2014) रह चुके हैं। मोदी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान करीब 100 नई लोक कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया गया जैसे जनधन योजना, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, डिजिटल इंडिया मिशन आदि।

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में 2 करोड़ टॉयलेट बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस विषय पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है। दिन के 24 घंटे में से नरेंद्र मोदी 18 घंटे तक काम करते हैं। नरेंद्र मोदी के दिन की शुरुआत योग से होती है। नरेंद्र मोदी पूर्ण रुप से शाकाहारी भोजन करते हैं। मोदी समय के काफी पाबंद है अगर वो दिल्ली में होते हैं तो सुबह 9.30 बजे ऑफिस पहुंच जाते हैं।

UP News : PM मोदी 23 सितंबर को पहुंचेंगे काशी, इन खास बच्चों से करेंगे संवाद

Related Post