Friday, 3 May 2024

राहुल गांधी ने दाखिल किया वायनाड सीट से नामांकन

Rahul Gandhi Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक गलियारों में उठापटक जारी है। कोई नेता टिकट कटने से नाराज है…

राहुल गांधी ने दाखिल किया वायनाड सीट से नामांकन

Rahul Gandhi Nominationलोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक गलियारों में उठापटक जारी है। कोई नेता टिकट कटने से नाराज है तो कहीं नेता दल बदल रहे है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार यानी 3 अपैल को केरल के वायनाड सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने बहन प्रियंका गांधी के साथ रोड शो किया था। रोड शो के दौरान राहुल ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपका सांसद होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

कांग्रेस के इन नेताओं ने भरा नामांकन

आपको बता दें वायनाड सीट से राहुल के खिलाफ I.N.D.I.A. में शामिल CPI की एनी राजा चुनाव लड़ेगी। एनी राजा ने भी बुधवार को रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं,  भाजपा ने वायनाड सीट से  राहुल के खिलाफ के. सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है। इसी के साथ कांग्रेस ने पार्टी की ‘पांच न्याय पचीस गारंटी’ को देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘घर-घर गारंटी’ अभियान शुरू किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी शुरुआत नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से की है। पार्टी की प्लानिंग है कि कम से कम 8 करोड़ घरों में गारंटी के कार्ड पहुंचा दिए जाएंगे।

Rahul Gandhi Nomination

राहुल गांधी के लिए वायनाड क्यों खास

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने साल 2019 के चुनाव में वायनाड सीट चार लाख से अधिक वोटों से जीती थी। पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड के एक गांव मुप्पैनाद में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और कलपेट्टा तक सड़क मार्ग से यात्रा की। दरअसल कांग्रेस ने रोड शो को सुबह  11 बजे से कलपेट्टा से शुरु किया था, जिसमें उनके साथ प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन शामिल थे। Rahul Gandhi Nomination

बड़ी खबर: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड ग्रेटर नोएडा से गिरफ़्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post