Monday, 7 October 2024

बड़ी खबर : जैसलमेर में हुआ बड़ा हादसा, वायुसेना का विमान क्रैश

Breaking News : राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना (IAF) का UAV विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है…

बड़ी खबर : जैसलमेर में हुआ बड़ा हादसा, वायुसेना का विमान क्रैश

Breaking News : राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना (IAF) का UAV विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। विमान अपनी नियमित उड़ान पर था। इस हादसे में किसी तरह के जान और माल की खबर अभी सामने नहीं आई है।

Rajasthan News

यह हादसा जैसलमेर के पिथला क्षेत्र में हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि यह टोही विमान हो सकता है। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी परमवीर सिंह रावलोत ने बताया कि हम ट्यूबवेल पर बैठे थे तभी यह विमान जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और भारतीय वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। क्रैश होने के बाद टोही विमान में आग लग गई जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है। विमान में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।


आग लगने से टोही विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। घटनास्थल पर वायुसेना के अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। हादसे वाले इलाके को सील कर दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

 

BJP में शामिल होंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप!, करेंगे चुनाव प्रचार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1