Friday, 17 May 2024

शरद पवार का पलटवार, कहा मेरी उंगली पकडक़र राजनीति में आए थे मोदी

India News : भारत की प्रमुख राजनीति पार्टी NCP के नेता शरद पंवार ने एक बड़ा पलटवार किया है। महाराष्ट्र…

शरद पवार का पलटवार, कहा मेरी उंगली पकडक़र राजनीति में आए थे मोदी

India News : भारत की प्रमुख राजनीति पार्टी NCP के नेता शरद पंवार ने एक बड़ा पलटवार किया है। महाराष्ट्र की एक रैली में बोलते हुए शरद पंवार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। शरद पंवार ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी खुद यह मानते हैं कि वें मेरी उंगली पकडक़र राजनीति में आए थे। शरद पंवार ने PM पर यह पलटवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “भटकती आत्मा” वाले बयान के बाद किया है। “भटकती आत्मा” वाला जुमला भारत की राजनीति में मुददा बन गया है।

आक्रोश में बोले शरद पंवारI

ndia News

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (29 अप्रैल) पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान NCP नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘भटकती आत्मा’ बताया था। उनकी इस टिप्पणी पर खुद शरद पवार समेत विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी गुट) प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘मोदी आजकल मुझ पर काफी गुस्सा हैं। एक वक्त उन्होंने खुद कहा था कि वह मेरी उंगली पकडक़र राजनीति में आए थे। अब वह कह रहे हैं कि मैं भटकती आत्मा हूं। हां मैं हूं किसानों के लिए, खुद के स्वार्थ के लिए नहीं। मेरे किसानों का दर्द बताने के लिए भटकता हूं. महंगाई से आम आदमी परेशान है, ये बताने के लिए भटकता हूं।’

अघोरी आत्मा है PM मोदी

India News

इसी बीच एक और नया बयान आ गया है। एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें अघोरी आत्मा बता दिया. राउत ने कहा, ‘पीएम मोदी की आत्मा दिल्ली से महाराष्ट्र आती है और भटकती है. उनकी आत्मा इसलिए भटक रही है, क्योंकि 4 जून के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के लिए श्मशान की तरह हो जाएगा. इसलिए मोदी की आत्मा भटक रही है महाराष्ट्र में. ये अघोरी आत्मा है मोदी की. बीजेपी का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र में होगा.’

यौन शोषण मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित, जानें अब तक की पूरी डिटेल

Related Post