Sunday, 19 May 2024

Shimla snowfall : शिमला में बर्फबारी, हिमाचल प्रदेश में 200 सड़कें वाहनों के लिए बंद

Shimla snowfall :  शिमला में देर रात हुई हल्की बारिश के बाद हुई बर्फबारी से सैलानियों की खुशी का ठिकाना…

Shimla snowfall : शिमला में बर्फबारी, हिमाचल प्रदेश में 200 सड़कें वाहनों के लिए बंद

Shimla snowfall :  शिमला में देर रात हुई हल्की बारिश के बाद हुई बर्फबारी से सैलानियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया।

Shimla snowfall

हिमपात के कारण शिमला जिले के दूरस्थ डोडरा क्वार अनुमंडल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया। हिमपात के बाद लाहौल और स्पीति में 177 मार्ग, चंबा में पांच, और कांगड़ा तथा कुल्लू में दो-दो मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिए गए।

शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा और लाहौल और स्पीति जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई। कुल्लू के कोठी में 14 सेमी बर्फ गिरी, उसके बाद खदराला में 10 सेमी तथा शिलारो में 7.5 सेमी बर्फ गिरी। कुफरी और गोंडला में चार सेंटीमीटर जबकि कल्पा में तीन सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

राजधानी शहर के जाखू पहाड़ी क्षेत्र में बर्फ की पतली परत छाई हुई थी। लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश ने इसे खत्म कर डाला।

राज्य में जनजातीय बहुल लाहौल और स्पीति जिले के क्योलॉंग में सर्वाधिक कम, शून्य से नीचे 6.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। नारकंडा में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.8 डिग्री सेल्सियस, काल्पा मे शून्य से नीचे 2.6 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस और डलहौजी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मनाली और शिमला का न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.4 डिग्री सेल्सियस और 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला में पर्यटन क्षेत्र उम्मीद कर रहा है कि बर्फबारी होने की वजह से पर्यटक सप्ताहांत के दौरान पहाड़ियों की ‘रानी’ की ओर रुख करेंगे।

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, 13 जनवरी को मध्य और ऊंची पहाड़ियों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और 14 जनवरी से 18 जनवरी तक निचली पहाड़ियों में बारिश होने का अनुमान है।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post