Thursday, 9 May 2024

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, एमपी और छत्तीसगढ़ में नए सीएम ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न: आज 2 राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।…

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, एमपी और छत्तीसगढ़ में नए सीएम ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न: आज 2 राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। दोनों राज्यों के नए सीएम ने शपथ ली। एक ओर जहां एमपी में डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तो वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय ने भी अपना पदभार ग्रहण कर लिया। दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ 2-2 उप मुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। इन शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

महुआ का अगला कदम ये होगा, अपनी सदस्यता वापस लेने के लिए करेंगी प्रयास

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न: छत्तीसगढ़ के नए सीएम बने विष्णु देव साय

आदिवासी समाज से आने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सीएम साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इनको छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में सम्पन्न हुआ।

प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी थी, जिसे न मानना कांग्रेस को पड़ रहा है भारी

ये गणमान्य हस्तियां रहीं समारोह में मौजूद, शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि भी मौजूद रहे। इनके अलावा इस अवसर पर 2 पूर्व सीएम भूपेश बघेल और रमन सिंह भी मंच पर मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न: मोहन यादव बने एमपी के नए मुख्यमंत्री

इससे पहले मध्य प्रदेश में भी आज ही शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ। एमपी में नवनिर्वाचित सीएम डॉ मोहन यादव के साथ-साथ दो उप मुख्यमंत्रियों राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने इन्हें शपथ दिलाई। ये शपथ ग्रहण समारोह लाल परेड ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। शपथ लेने के बाद नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हेलीकॉप्टर से बाबा महाकाल की नगरी और अपने निर्वाचन क्षेत्र उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे।

कैसे झुकीं वसुंधरा राजे: किस वजह से जिद छोड़, बनीं भजन लाल की प्रस्तावक

क्या कहा नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने?

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम से पहले कहा कि “निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं राज्य के के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लूंगा। हम शिवराज सरकार की योजनाओं को जारी रखेंगे। सौभाग्य की बात है कि आज शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं।”

भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत को हराकर, अफ्रीका ने सीरीज में बढ़त ली

इन गणमान्य हस्तियां ने की समारोह में शिरकत

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इनके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम शिवराज चौहान आदि भी मौजूद रहे।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post