Sunday, 19 May 2024

‘यूपी में का बा’ फेम Neha Singh Rathore का नया गाना ‘MP में का बा’ उन पर ही पड़ा भारी, सड़क पर आई महिलाएं

सुप्रिया श्रीवास्तव, 14 जुलाई, मध्य प्रदेश Neha Singh Rathore: यूपी बिहार की जानी-मानी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने नए…

‘यूपी में का बा’ फेम Neha Singh Rathore का नया गाना ‘MP में का बा’ उन पर ही पड़ा भारी, सड़क पर आई महिलाएं
सुप्रिया श्रीवास्तव, 14 जुलाई, मध्य प्रदेश

Neha Singh Rathore: यूपी बिहार की जानी-मानी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अपने नए गाने की वजह से विवादों में फंसती नजर आ रही है। ‘यूपी में का बा’ के तर्ज पर नेहा सिंह राठौर ने नया गाना ‘MP में का बा ‘ कल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट व यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। अब इसी गाने की वजह से ये विवादों में घिर गई है।

MP में का बा गाना नेहा सिंह राठौर के लिए बना मुसीबत :

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए ‘पेशाब कांड’ पर तंज कसने के बाद से ही विवादो में घिरी हुई नेहा सिंह राठौर के लिए अब उनका नया गाना मुसीबत बन गया है।

दरअसल कुछ दिन पहले नेहा सिंह राठौड़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीधी में हुए पेशाब कांड पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा था कि -‘ जल्द आ रहा है-MP में का बा…?’ इस पोस्ट के साथ जो मीम लोक गायिका ने शेयर किया था उसमें सीधी में हुए पेशाब कांड का चित्रण किया गया था। पोस्ट के मीम में पेशाब कर रहे युवक को आरएसएस की ड्रेस में दिखाया गया था जिसके बाद लोक गायिका पर मध्य प्रदेश पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई थी।

अब उनके नए गाने ‘ MP में का बा’ में सरकार की तुलना कंस और शकुनि से करने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में उतर गई है।

‘नेहा सिंह राठौर मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए मोर्चा संभाले महिलाओं का कहना है कि – नेहा सिंह राठौर ने जिन शब्दों का उपयोग किया है, एक औरत होने के नाते मर्यादित और अनुशासित शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। कंस मामा, और शकुनी मामा की उपाधि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को दी है। मैं पूछना चाहती हूं नेहा राठौर को। हम नेहा राठौर की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। और जब तक उन पर कठोर से कठोर कार्यवाही नहीं होगी पूरे मध्यप्रदेश की महिला मोर्चा इसी प्रकार सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा।”

इस घटना पर Neha Singh Rathore की प्रतिक्रिया :

नेहा सिंह राठौर ने महिला मोर्चा के आंदोलन से जुड़ा हुआ एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ” नेहा सिंह मुर्दाबाद….. शिवराज जी के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में….ऐसे नहीं मेरे पुतले भी जलवाओ, फिर अनशन और भूख हड़ताल करो… सब कुछ करना। लेकिन दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार हो तो मुंह में दही जमा लेना ठीक है….”

आगे उन्होंने लिखा कि -“तब कहां थी चाची, जब महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटा गया। बिल्किस बानो के साथ अन्याय हुआ। अंकिता भंडारी को मारकर नहर में फेंक दिया गया, और हाथरस में बहनों को मारकर लटका दिया गया किसानों पर जब गाड़ी चढ़ा दी गई। तब कहां था आपका यह गैंग? तब मुंह में दही जमाया था क्या? लोग उतने बेवकूफ है, नहीं जितना आप और आपकी पार्टी वाले समझते हैं।”

क्या है Neha Singh Rathore का नया गाना जिस पर हो रहा इतना बवाल –

नेहा सिंह राठौर ने अपने नए गाने ‘MP में का बा’ में मध्य प्रदेश सरकार पर सीधा निशाना साधा है।

गाने के बोल कुछ इस प्रकार है –

“मामा के सरकार बा, घोटाला के भरमार बा,

एको, दुगो नाही भैया सैकड़ों हजार बा,

का बा, एमपी में का बा।

भाजपा के नेता झाड़त रूआब बा,

आदिवासिन के कपार पर करत पेशाब बा,

का बा…

एमपी वाले मामा जी के करतूत निराला बा,

अरे महाकाल, अरे पटवारी, अजी पेंशन औ व्यापम घोटाला बा।

एमपी…

अरे भांजा बेरोजगार बा, नौकरी के इंतजार बा,

सोलह माह सड़क पर बैठल एमपी के होनहार बा।

एमपी…. 

लाडली बहना शिक्षा मांगे, मांगे रोजगार बा,

एक हजार के कौड़ी बांटे मामा का परिवार बा।

एमपी….

कर्जा में सरकार बा, बढ़ल भ्रष्टाचार बा,

आदिवासी के सिर पर लटकत मामा के तलवार बा।

एगो मामा शकुनि रहले, दूजे मामा कंस रहले,

कलयुग में तीसरा ई मामवा के अवतार बा।”

देखें नेहा सिंह राठौर के गाने का पूरा वीडियो:

यूपी में का बा फेम नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हुई FIR, सीधी पेशाब कांड पर ट्वीट करना पड़ा भारी

#NehaSinghRathore #MPMeKaBa

Related Post