Thursday, 19 June 2025

Vande Bharat पहुंची श्रीनगर, मोदी ने दिखाई रफ्तार की हरी झंडी

Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कई ऐतिहासिक परियोजनाओं की सौगात दी, जिनसे…

Vande Bharat पहुंची श्रीनगर, मोदी ने दिखाई रफ्तार की हरी झंडी

Vande Bharat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कई ऐतिहासिक परियोजनाओं की सौगात दी, जिनसे न केवल क्षेत्रीय संपर्क को मजबूती मिलेगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार और आर्थिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री ने चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का उद्घाटन किया, जो देश के सबसे चुनौतीपूर्ण और ऊंचाई वाले रेल प्रोजेक्ट्स में से हैं। इसके साथ ही उन्होंने कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। यह दौरा उस समय हुआ है जब हाल ही में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज

चिनाब नदी पर बना पुल न केवल भारत, बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (USBRL) का प्रमुख हिस्सा है, जो कश्मीर को पूरे देश से हर मौसम में रेल सेवा से जोड़ेगा। इससे श्रीनगर से कटरा तक की यात्रा अब घंटों की बजाय महज़ तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। यह ब्रिज इंजीनियरिंग का एक चमत्कार माना जा रहा है।

अंजी पुल से बढ़ेगा क्षेत्रीय संपर्क

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित अंजी पुल, जो चिनाब पुल के करीब स्थित है, एक और बड़ी उपलब्धि है। यह सिंगल पिलर वाला देश का पहला केबल स्टे ब्रिज है। यह पुल भी USBRL का हिस्सा है और कश्मीर के दुर्गम इलाकों में निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा। अंजी पुल के शुरू होने से अब यात्रियों और सामान की आवाजाही पहले से कहीं अधिक सुगम हो सकेगी।

वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को रवाना कर एक और मील का पत्थर छू लिया। यह ट्रेन राज्य के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। इसकी शुरुआत से न केवल तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय रोजगार में भी इजाफा होगा।

46 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 46 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें बुनियादी ढांचे, परिवहन, पर्यटन और ऊर्जा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल “दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी” दोनों को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। Vande Bharat

LLB स्टूडेंट बना ‘बेल माफिया’ का सरगना, 700 अपराधियों को दिलवाई फर्जी जमानत!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post