Tuesday, 3 December 2024

Viral Video – कोरियन ब्लॉगर के साथ जोधपुर में छेड़छाड़, मानसिक रोगी निकला आरोपी युवक

Korean Blogger in Jodhpur – जोधपुर, देश का एक ऐसा शहर जो अपनी मेजबानी के लिए सिर्फ भारत ही नहीं…

Viral Video – कोरियन ब्लॉगर के साथ जोधपुर में छेड़छाड़, मानसिक रोगी निकला आरोपी युवक

Korean Blogger in Jodhpur – जोधपुर, देश का एक ऐसा शहर जो अपनी मेजबानी के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। बेहद खूबसूरत इस शहर में घूमने के लिए दुनियाभर के सैलानियों का तांता लगा रहता है। और ये शहर भी बाहें फैलाकर उन सैलानियों का तहे दिल से स्वागत करता है। लेकिन अब इसी खूबसूरत शहर की खूबसूरती पर एक युवक के अश्लील हरकत की वजह से सवाल उठ रहे हैं।

जोधपुर के एक सनकी युवक ने यहां भ्रमण के लिए आई दक्षिण कोरिया की यूनी शहर की एक ब्लॉगर के साथ अश्लील हरकत कर दी। इस घटना का ना सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड हुआ है बल्कि यह वीडियो काफी वायरल भी हो गया है। जैसे ही जोधपुर पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई पुलिस ने उस युवक को गिरफ्त में ले लिया है।

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि पीड़ित कोरियन महिला (Korean Blogger) जोधपुर भ्रमण के दौरान शहर की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर रही है। वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ही पीछे उसे एक युवक दिखाई दिया। विदेशी सैलानी महिला को इस युवक को देखकर थोड़ा असहज महसूस होता है। महिला जैसे ही उस युवक के पास पहुंचती है तो युवक उसके साथ अश्लील हरकत कर देता है। वीडियो में आगे दिखता है कि वह महिला मदद की गुहार लगा तेज गति से सीढ़ियों से नीचे उतरने लगती है, युवक निर्लज्जता की सारी हदें पार कर उसका पीछा करने लगता है।

Korean Blogger Viral video –

वीडियो वायरल होने पर हुई पुलिस को घटना की जानकारी –

जोधपुर पुलिस को इस घटना की जानकारी वीडियो के वायरल होने के बाद हुई। यह वीडियो कोरियन ब्लॉगर (Korean Blogger) द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। वीडियो को अपलोड करते हुए ब्लॉगर ने लिखा है कि जोधपुर बहुत बढ़िया है, और इसके साथ ही इस वीडियो में उसने जोधपुर पुलिस को टैग किया है। वीडियो के अपलोड होते ही पुलिस हरकत में आई और शांति भंग की धारा 151 के तहत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

मानसिक रूप से बीमार है आरोपी युवक –

कोरियन महिला ब्लॉगर के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक की पहचान दीपक जालानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है यह युवक मानसिक रूप से कमजोर है। फिलहाल पुलिस युवक का पूरा मेडिकल चेकअप करवाएगी।

Noida News : मजबूरी बताकर बनाते थे लोगों को अपना शिकार, 4 गिरफ्तार

Related Post