Monday, 20 May 2024

दुल्हन को भारी पड़ा रील बनाना, चालान के साथ बदनामी भी Viral Video

Viral Video : वैवाहिक समारोह में यूं तो पारं​परिक रुप से अनेकों रस्मों की अदायगी की जाती है, लेकिन बदलते…

दुल्हन को भारी पड़ा रील बनाना, चालान के साथ बदनामी भी Viral Video

Viral Video : वैवाहिक समारोह में यूं तो पारं​परिक रुप से अनेकों रस्मों की अदायगी की जाती है, लेकिन बदलते जमाने के साथ साथ शादी की पुरानी रस्मों में कुछ ऐसी रस्में जुड़ रही है, जो युवा जोड़ों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। अब हम आपको बताते हैं कि दिल्ली में एक युवती ने अपनी शादी से ठीक पहले रील्स की रस्म अदा की। यानि कि दुल्हन फेरों से पहले स्कूटी पर सवार होकर रील बनवाती नजर आई, लेकिन उसे ये रस्म भारी पड़ गई। इस रस्म अदायगी से न केवल उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, बल्कि सामाजिक बदनामी भी झेलनी पड़ी।

Viral Video

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक दुल्हन की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दुल्हन एक स्कूटी पर सवार होकर रील्स बनाती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लहंगे और नेकलेस समेत गहनों से सजी एक युवती स्कूटी ड्राइव कर रही है। साथ-साथ बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड’ का गाना ‘सजना जी वारी वारी’ भी बज रहा है और नजदीक चल रही दूसरी गाड़ी पर सवार शख्स उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

दिल्ली के कीर्ति नगर का वीडियो

पता चला है कि वीडियो की लोकेशन दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके की प्रतीत होती है। साफ पता चलता है कि दुल्हन बनी युवती ही सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए स्कूटी चलाते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड करवा रही है। जब तेज रफ्तार स्कूटी चलाते हुए निकली युवती का वीडियो वायरल हुआ तो यातायात पुलिस की इंटरनेट मीडिया सेल ने स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का नाम-पता जुटाया। जिसके बाद युवती का नाम और पता मालूम चला। जांच में पता चला कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है।

Viral Video – दिल्ली पुलिस ने भेजा 6 हजार का चालान

इसके बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने युवती को बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने के मामले में दंडस्वरूप 6000 रुपए का चालान भेज दिया। यही नहीं, युवती की रील की प्रतिक्रिया में ‘बेवकूफियां’ गाने का वीडियो शेयर कर सड़क सुरक्षा नियम न तोड़ने की हिदायत भी दी।

दरअसल, वायरल वीडियो में एक हाथ छोड़कर और लहराते हुए स्कूटी चलाने वाली युवती को कोई फिक्र ही नहीं थी। ऐसे में किसी भी तरह का सड़क हादसा हो सकता था। इस एक लापरवाही से किसी की भी जान खतरे में पड़ सकती थी।

आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रोड पर नियम तोड़कर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। दुपहिया वाहन चालकों से लगातार अपील की जा रही है कि अपने जीवन को इस प्रकार की वीडियो और रील्स बनाने के चक्कर में जोखिम में न डालें। Viral Video

Yogini Ekadashi 2023: इस बार योगिनी एकादशी पर है बहुत कुछ खास

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post