Wrestlers Protest: आंदोलनकारी अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों के मुद्दे पर आज महाभारत की धरती यानि कुरुक्षेत्र में सर्व समाज जुटा हुआ है। एक बड़ी पंचायत यहां पर आयोजित की गई है, जिसमें कल मुजफ्फरनगर के सोरम में हुई सर्वखाप पंचायत में लिए गए फैसले को पढ़कर सुनाया जाएगा।
Wrestlers Protest
आपको बता दें कि बालियान खाप के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बुलावे पर गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में सर्वखाप पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें पहलवानों के मुद्दे पर खाप प्रतिनिधियों ने चर्चा की। अब तक मिले समाचार के अनुसार, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित सर्व समाज की इस पंचायत में पहलवानों के मुद्दों और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने जैसे मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है।
राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलेंगे- नरेश टिकैत
उधर, सर्व खाप पंचायत बुलाने वाले नरेश टिकैत ने कहा कि यह संघर्ष आखिरी दम तक जारी रहेगा। उन्होंने एक बार फिर बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की और पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने को कहा। उन्होंने कहा, इस मामले को लेकर हम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलेंगे।
गंगा में मेडल बहाने जा रहे थे पहलवान
आपको बता दें कि इसके पहले 30 मई को गंगा में मेडल प्रवाहित करने जा रहे पहलवानों को रोकने के बाद नरेश टिकैत ने 1 जून के दिन पंचायत बुलाने का ऐलान किया था। दिल्ली पुलिस के उन्हें जंतर मंतर से हटाने और एफआईआर दर्ज करने से दुखी पहलवानों ने अपने जीते हुए मेडल गंगा में प्रवाहित करने की घोषणा कर दी थी। सभी पहलवान हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर मेडल प्रवाहित करने पहुंच भी गए थे, तभी किसान नेता नरेश टिकैत की एंट्री हुई और उन्होंने पहलवानों को समझाकर मेडल बहाने से रोक दिया। Wrestlers Protest
सनसनीखेज खबर: यौन उत्पीडन की सारी हदें पार कर दी ब्रजभूषण शरण सिंह ने Wrestler Protest
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।