Friday, 3 May 2024

भारत में 12 से 18 आयु वालों के लिए जल्द लाॅन्च होगी जायडस कैडिला वैक्सीन

नई दिल्ली: भारत में 18 से अधिक वर्ष के ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अब 12 से 18…

भारत में 12 से 18 आयु वालों के लिए जल्द लाॅन्च होगी जायडस कैडिला वैक्सीन

नई दिल्ली: भारत में 18 से अधिक वर्ष के ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अब 12 से 18 वालों के लिए जायडस कैडिला (ZYDUS CADILA) की कोरोना वैक्सीन (VACCINE) लांच होने वाली है। नीति आयोग ने गुरुवार को जानकारी दिया कि जायडस कैडिला की वैक्सीन लोगों को एक एप्लीकेटर के जरिये लगाई जानी है। यह एप्लीकेटर भारत में पहली बार इस्तेमाल होगा। इस वैक्सीन के आपातकालीन (EMERGENCY) उपयोग को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआइ) द्वारा कुछ समय पहले मंजरी मिली है।

वैक्सीन की उपलब्धता (AVAILABILITY) पर पाल ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जायडस कैडिला की वैक्सीन को लगाने की तैयारी जारी है। डीजीसीआइ (DJIC) ने 20 अगस्त के दिन जायडस कैडिला की वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

यह दुनिया (WORLD) की पहली प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन होने वाली है। पहली डोज लग जाने के बाद 28वें दिन और 56वें दिन इस टीके (VACCINE) की दूसरी और तीसरी डोज लगाई जाएगी। इस टीके को 12 से 18 साल वालों के लिए लगाने की स्वीकृति दी गई है।

जायडस कैडिला वैक्सीन की 3 डोज (DOZE) वाली कोरोना रोधी वैक्सीन जायकोव-डी की कीमत (PRICE) 1,900 रुपये प्रस्तावित कर दी गई है। कीमत में कमी करने के लिए सरकार और कंपनी के बीच बातचीत जारी है और इस हफ्ते अंतिम फैसला होने की संभावना है।

Related Post