Thursday, 6 February 2025

नोएडा में डॉग लवर्स के लिए होगा अनोखा डॉग शो

Noida News : नोएडा। नोएडा में डॉग लवर्स  (Dog Lovers) के लिए अच्छी खबर है। नोएडा प्राधिकरण 9 फरवरी से पैट…

नोएडा में डॉग लवर्स के लिए होगा अनोखा डॉग शो

Noida News : नोएडा। नोएडा में डॉग लवर्स  (Dog Lovers) के लिए अच्छी खबर है। नोएडा प्राधिकरण 9 फरवरी से पैट रोल कॉर्निवल-2025 के नाम से डॉग शो (Dog Lovers) का आयोजन करने जा रहा है। इस शो में 250 से अधिक डॉग की 35 नस्लों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Noida News
Noida News

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के कार्यालय में डॉग शो को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें डॉग शो के बारे में विस्तार से बताया गया। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के ACEO संजय खत्री ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक डॉग शो होगा। पैट लवर्स www.pet-roll.com पर उक्त प्रतियेागिता के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस डॉग शो (Dog Lovers)को पैट रोल इंवेंट के संयोजक श्याम मेहता के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। डॉग शो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जज विक्टोरिया जेवेनको फिलिप एंड्रिक और ओलगा खमेलवाकाया 12 टॉप डॉग को पुरस्कृत करेंगे। इस डॉग शो में पैट फैशनशो सबसे अनोखा होगा। जहां डॉग अपने स्टाइल को प्रदर्शितकरेंगे।  इसके अलावा बेस्ट लेडी डॉग हैंडलर और बेस्ट चाइल्ड डॉग हैंडलर को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

इस डॉग शो (Dog Lovers) में फूड स्टॉल और म्यूजिकल बैंड और डीजे भी प्रस्तुति देंगे। इस प्रतियोगिता में जर्मन शैफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की तथा पग व बुल्डॉग नस्ल के कुत्ते प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण के जीएम हेल्थ एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक आर.के.शर्मा भी मौजूद रहे। Noida News :

सोने की कीमत ने धड़ल्ले से तोड़ा रिकॉर्ड, अब जेब पर पड़ेगा भारी असर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post